Bihar Board 10th Compartment Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन

बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं कक्षा की परीक्षा में जो छात्र किसी सब्जेक्ट में पास नहीं हो पाए हैं वो कंपार्टमेंट (Compartment Exam 2021) एग्‍जाम दे सकते हैं. बता दें कि रजिस्‍ट्रेशन करने की लास्‍ट डेट 16 अप्रैल 2021 निर्धारित है.

Advertisement
Bihar Board BSEB Class 10 Compartment Exam 2021 Bihar Board BSEB Class 10 Compartment Exam 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

BSEB Bihar Board Class 10th Compartment Exam 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के लिए आज यानी 12 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है. बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं कक्षा की परीक्षा में जो छात्र किसी सब्जेक्ट में पास नहीं हो पाए हैं वो कंपार्टमेंट एग्‍जाम दे सकते हैं. बता दें कि रजिस्‍ट्रेशन करने की लास्‍ट डेट 16 अप्रैल 2021 निर्धारित है.

Advertisement

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों का फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर स्कूलों के प्रिंसिपलों द्वारा भरा जाएगा. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में एक या दो विषयों में असफल रहे छात्र कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि BSEB ने 5 अप्रैल को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफल हुए हैं. 

Bihar board matric compartment exam 2021

बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसपर संपर्क करके परीक्षा फॉर्म से संबंधित जानकारी और आवेदन शुल्क का भुगतान करने में कठिनाई होने पर सहायता ली जा सकती है. हेल्‍पलाइन नंबर 0612- 2232074, 2232257 और 2232239 हैं.
 
इसके अलावा जिन छात्रों को कक्षा 10वीं की मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में बेहतर अंक प्राप्त करने की उम्मीद थी, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करके स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement