BPSC TRE 3.O Exam 2024: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कल, एग्जाम से पहले जारी हुआ जरूरी नोटिस

BPSC TRE 3.O Exam Day Guidelines: जिन योग्य उम्मीदवारों ने तीसरे चरण की बिहार शिक्षक परीक्षा के लिए आवेदन किया है और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें परीक्षा के दौरान जरूरी दिशानिर्देशों का ध्यान रखना होगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

BPSC TRE 2024 3.O Exam Day Guidelines: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 15 मार्च 2024 को तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.O Exam 2024) आयोजित करने जा रहा है. शिक्षक भर्ती परीक्षा (Bihar Teacher Recruitment Exam) दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02.30 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगी. एग्जाम से पहले आयोग ने जरूरी नोटिस जारी किया है जिसमें परीक्षा के दिन लागू दिशानिर्देश शामिल हैं.

Advertisement

जिन योग्य उम्मीदवारों ने इस शिक्षक परीक्षा के लिए आवेदन किया है और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें परीक्षा के दौरान जरूरी दिशानिर्देशों (BPSC TRE Exam Day Guidelines) का ध्यान रखना होगा. 

यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस

- परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

- OMR आंसरशीट पर क्वेश्चन बुकलेट की सीरीज की जानकारी होगी. उम्मीदवारों को OMR आंसरशीट्स में क्वेश्चन बुकलेट नंबर और रोल नंबर लिखना होगा.

- उम्मीदवारों को जारी किए गए एडमिट कार्ड में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि उनके आवेदन पत्र में उल्लिखित पात्रता के तथ्यों के आधार पर आयोग द्वारा बाद में सत्यापन / सत्यापन के बाद उनकी उम्मीदवारी पर निर्णय लिया जाएगा.

Advertisement

- अगर जांच के दौरान कभी भी आवेदन में बताए गए तथ्य गलत पाए जाते हैं, तो संबंधित छात्र की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है और उसे इस परीक्षा सहित आयोग की इस परीक्षा या भविष्य की परीक्षाओं में शामिल होने से रोका जा सकता है.

- एग्जाम सेंटर कैंपस में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर और कलाई घड़ी (सामान्य या स्मार्ट) जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाना या उपयोग करना सख्त वर्जित है.

यहां देखें जरूरी नोटिस

बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल (कक्षा 1 से 5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के स्कूल टीचर, माध्यमिक स्कूल (कक्षा 9 से 10) के स्पेशल टीचर, और उच्च माध्यमिक स्कूल (कक्षा 11-12) के विद्यालय अध्यापकों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement