BPSC Headmaster recruitment 2022: बिहार में हेडमास्टर के 6421 पदों पर हो रहीं भर्तियां, आवेदन करने की तारीख बढ़ी

Sarkari naukri: BPSC बिहार के सीनियर सेकंडरी स्कूलों में हेडमास्टर्स की कुल 6421 पदों पर भर्तियां कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार अब 21 अप्रैल तक BPSC की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
BPSC Headmaster recruitment 2022 BPSC Headmaster recruitment 2022

aajtak.in

  • पटना,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • पद के लिए पे स्केल 35 हजार रुपये
  • अब 21 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

BPSC Headmaster recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य शिक्षा विभाग के तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक (हेडमास्टर) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब 21 अप्रैल तक BPSC की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि BPSC बिहार के सीनियर सेकंडरी स्कूलों में हेडमास्टर्स की कुल 6421 पदों पर भर्तियां कर रहा है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस पद के लिए पे स्केल 35 हजार रुपये तय की गई है. उम्मीदवार अपने ऐप्लीकेशंस को 18 अप्रैल तक एडिट कर सकते हैं.

Advertisement

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्र- अगस्त 2021 तक उम्मीदवार की उम्र 31-47 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: i) यूनिवर्सिटी से पोस्टग्रेजुएट होना जरूरी है, जिसमें से कम से कम 50 फीसदी अंक मिले हों. ii) B.Ed/B.A.Ed./B.Sc.Ed. होना चाहिए. (iii) 'टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट' में क्वालिफाइड होना जरूरी है.

उम्मीदवारों का सिलेक्शन BPSC द्वारा आयोजित किए गए लिखित एग्जाम के जरिए से किया जाएगा. वहीं, ऐप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल/ओबीसी के लिए 750 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा, महिलाओं/SC/ST/PH को ऑनलाइन ऐप्लीकेशन फीस के तौर पर 200 रुपये जमा करने होंगे.

BPSC Headmaster recruitment 2022: इन स्टेप्स से करें आवेदन
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- अब आप यहां ऑनलाइन अप्लाई करें.
-यहां आपको हेडमास्टर वाला लिंक दिखाई देगा, जिस ऐप्लीकेशन लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
-अब आपको पूरा फॉर्म भरना होगा. इसके बाद डॉक्युमेंट्स को अपलोड करके फीस जमा करनी होगी.
- फॉर्म को सब्मिट कर दें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement