BPSC Head Master and Head teacher 2024 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर और हेड टीचर पदों पर 46000 से ज्यादा वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2024 से शुरू हो सकती है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
BPSC Vacancy Details: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती अभियान बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत 6,061 हेडमास्टर के पदों और शिक्षा विभाग, बिहार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के 40,247 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 46,308 रिक्तियों को भरा जाएगा.
बीपीएससी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और सभी आरक्षित और अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है.
BPSC Head Master Recruitment 2024 Notification
BPSC Head Teacher Recruitment 2024 Notification
बीपीएससी भर्ती 2024: जानिए कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in या bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
aajtak.in