BPSC Recruitment 2022: बिहार में ड्रग इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स फौरन करें अप्‍लाई

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: बिहार में ड्रग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. योग्‍य उम्‍मीदवार 25 नवंबर से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
Sarkari Naukri in Bihar Sarkari Naukri in Bihar

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

Bihar BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ड्रग इंस्‍पेक्‍टर के पद पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. योग्‍य उम्‍मीदवार 25 नवंबर से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 16 दिसंबर निर्धारित है.

Advertisement

ये हैं जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 25 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट - 16 दिसंबर 2022
फीस जमा करने की लास्‍ट डेट - 16 दिसंबर 2022
फॉर्म करेक्‍शन की लास्‍ट डेट - 23 दिसंबर 2022

कौन कर सकता है अप्‍लाई
आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. महिला उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को फार्मेसी/ फार्मास्‍यूटिकल साइंस/ मेडिकल स्‍पेशलाइजेशन इन क्‍लीनिकल फार्माकोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा उम्‍मीदवार को निर्धारित एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.

जारी पदों का विवरण
अनारक्षित - 27 पद
EWS - 06 पद
EBC - 05 पद
OBC - 07 पद
BC (महिला) - 02 पद
SC - 08 पद
कुल - 55 पद

Advertisement

एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए अनारक्षित तथा अन्‍य राज्‍यों के स्‍टूडेंट्स को 750/- रुपये की फीस जमा करनी होगी जबकि आरक्षित कैंडिडेट्स और महिला उम्‍मीदवारों के लिए फीस 200/- रुपये है. उम्‍मीदवार ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement