Bihar BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 25 नवंबर से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 16 दिसंबर निर्धारित है.
ये हैं जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 25 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 16 दिसंबर 2022
फीस जमा करने की लास्ट डेट - 16 दिसंबर 2022
फॉर्म करेक्शन की लास्ट डेट - 23 दिसंबर 2022
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को फार्मेसी/ फार्मास्यूटिकल साइंस/ मेडिकल स्पेशलाइजेशन इन क्लीनिकल फार्माकोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार को निर्धारित एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.
जारी पदों का विवरण
अनारक्षित - 27 पद
EWS - 06 पद
EBC - 05 पद
OBC - 07 पद
BC (महिला) - 02 पद
SC - 08 पद
कुल - 55 पद
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए अनारक्षित तथा अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स को 750/- रुपये की फीस जमा करनी होगी जबकि आरक्षित कैंडिडेट्स और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 200/- रुपये है. उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in