Bihar BPSC 66th Main Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 66वीं मेन्स परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षाएं 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. एग्जाम पहले 05 जून से आयोजित किए जाने थे, मगर Covid-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. आयोग ने एग्जाम शेड्यूल के साथ एडमिट कार्ड की डेट भी जारी कर दी है.
शेड्यूल के अनुसार, सामान्य हिंदी परीक्षा और सामान्य अध्ययन पेपर-1 29 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. सामान्य अध्ययन पेपर-2 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा. 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक वैकल्पिक विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि एग्जाम से 1 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार 22 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार वेबसाइट पर ही चेक करें.
आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in