BARC Recruitment 2023: ऑफिसर समेत अन्‍य के 4374 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, यहां करें अप्‍लाई

BARC Recruitment 2023 Application: इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 4,374 रिक्तियों को भरा जाना है. आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 22 मई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
BARC Recruitment 2023 Notification BARC Recruitment 2023 Notification

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

BARC Recruitment 2023 Application: डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने टेक्निकल ऑफिसर/सी, साइंटिफिक असिस्टेंट/बी, टेक्नीशियन/बी और स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 22 मई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं.

BARC Recruitment 2023: आवेदन करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे करियर टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: इसके बाद 'रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अब अपना एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 5: मांगे गए डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 6: फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें. 

Advertisement

इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 4,374 रिक्तियों को भरा जाना है. इनमें से 212 रिक्तियां सीधी भर्ती के माध्यम से भरी जाएंगी जबकि 4,162 रिक्तियां ट्रेनिंग योजना (वैतनिक प्रशिक्षु) के तहत भरी जाएंगी. टेक्निकल ऑफिसर/सी के पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट/बी के पद के लिए 150 रुपये और टेकनीशियन/बी के पद के लिए 100 रुपये है. स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी I के लिए आवेदन शुल्‍क 150 रुपये है, जबकि कैटेगरी II के लिए शुल्क 100 रुपये है. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement