Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी (Bank Jobs) की तलाश कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) भर्ती के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. यहां सीनियर मैनेजर (Senior Manager) पद पर 250 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और सभी पात्रता-योग्यता पूरी करते हैं तो बीओबी की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीओबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर मैनेजर-MSME रिलेशनशिप (MMG/S-III) पद पर कुल 250 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें एससी वर्ग के लिए 37 पद, एसटी की 18, ओबीसी की 67, ईड्बल्यूएस की 25 और जनरल कैटेगरी की 103 सीटें शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 06 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो 26 दिसंबर 2023 तक चलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर मैनेजर पोस्ट पर वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा MSME के साथ किसी बैंक या NBFC या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया में बतौर रिलेशनशिप/ क्रेडिट मैनेजमेंट पद पर कम से कम 8 वर्ष तक काम किया हो. या पोस्टग्रेजुएशन/MBA (मार्केटिंग एंड फाइनेंस) या समकक्ष के साथ 6 साल का अनुभव हो.
आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 दिसंबर 2023 को कम से कम 28 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है. चाहे ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई हो या नहीं और भले ही उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया हो या नहीं, उम्मीदवार को गैर-वापसीयोग्य आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है.
Bank of Baroda Recruitment 2023 Notification
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट या आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त समझा जाने वाला कोई अन्य टेस्ट शामिल हो सकता है, जिसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का समूह चर्चा और/या साक्षात्कार होगा. ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 225 हैं. परीक्षा की अवधि 150 मिनट है.
वेतनमान (समय-समय पर संशोधित)
एमएमजी/एस-III पद पर नियुक्त होने वाले रु. 63840 x 1990 (5) – 73790 x 2220 (2) – 78230 रुपये दिया जाएगा. वर्तमान में, एमएमजी/एस-III के लिए प्रारंभिक स्तर पर मासिक सीटीसी जिसमें डीए, विशेष भत्ता, एचआरए, सीसीए और बदले में क्वार्टर सुविधा जैसे सभी भत्ते और लाभ शामिल हैं. अधिकारियों के लिए एचआरए का; वाहन; चिकित्सकीय सहायता; एलटीसी आदि बैंक के समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार स्वीकार्य लगभग 2.14 लाख रुपये प्रति माह (समय-समय पर संशोधित) पोस्टिंग की जगह के आधार पर भत्ते अलग-अलग हो सकते हैं.
aajtak.in