Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023: बैंक जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान में नौकरी (Bank Job) पाने का शानदार मौका है. राजस्थान कॉपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मैनेजर, सीनियर मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और बैंकिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in या एसओएस पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
RCRB बैंक भर्ती प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 17 नवंबर 2023 तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 635 खाली पदों को भरा जाएगा. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे योग्यता-पात्रता, खाली पदों की जानकारी, भर्ती परीक्षा आदि की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
Rajasthan Cooperative Bank Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
कुल खाली पदों की संख्या - 635 पद
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कंप्यूटर नॉलेज के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की आधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड भर्ती 2023 अधिसूचना
राजस्थान एपेक्स बैंक भर्ती 2023 अधिसूचना
इतनी मिलेगी सैलरी
राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. एससी/एसटी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
aajtak.in