सरकारी नौकरी: AIIMS में निकली वैकेंसी, 75 हजार से 1 लाख तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन

AIIMS Bhopal Recruitment 2020 (सरकारी नौकरी): अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल ने लॉकडाउन के दौरान कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार लॉकडाउन के खत्म होने की तारीख से अगले दो हफ्ते के अंदर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
AIIMS Bhopal Recruitment 2020 (सरकारी नौकरी) AIIMS Bhopal Recruitment 2020 (सरकारी नौकरी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

AIIMS Recruitment 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल ने लॉकडाउन के दौरान कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार लॉकडाउन के खत्म होने की तारीख से अगले दो हफ्ते के अंदर आवेदन कर सकते हैं.

इस वैकेंसी के तहत असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, ब्लड ट्रांसफ्यूज़न ऑफिसर, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, मेडिकल फिजिसिस्ट और अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 75 हजार प्रति माह से लेकर 1 लाख रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा.

Advertisement

योग्यता

AIIMS Bhopal Recruitment 2020 के तहत असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से बीएससी, नर्सिंग या समकक्ष कोर्स में डिग्री का होना अनिवार्य है. साथ ही भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और 6 साल का अनुभव होना चाहिए. अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर आवेदन के लिए 55 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए.

495 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, 1.7 लाख रुपये होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

आवेदन शुल्क

आवेदन कर रहे सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 का डिमांड ड्राफ्ट जमा कराना होगा. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन, जानने के लिए यहां क्लिक कर देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement