लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये समय बेहद खास है.
देशभर में कई विभागों में शानदार नौकरियों के ऑप्शन खुल गए हैं. अगर आपको इन जॉब्स के बारे में नहीं मालूम है तो, चलिए जानते हैं.
आप भी इन क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो अभी अप्लाई करें.
मध्य प्रदेश क्षेत्र वितरण कंपनी ने जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्य पदों पर कुल 4009 भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 20 दिसंबर से शुरू हो गए हैं, जो 21 जनवरी को बंद हो जाएंगे. सिलेक्शन के लिए पहले रिटन टेस्ट देना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपकी चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन समेत अन्य पदों पर 2158 भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 22 दिसंबर से शुरू हो गए हैं, जो 22 जनवरी को बंद हो जाएंगे. पद पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित एग्जाम देना होगा. इसके बाद इंटरव्यू करवाया जाएगा.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के भी 549 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू हो गए हैं, जो 15 जनवरी को बंद हो जाएंगे. इस पद के लिए सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल के जरिए होगा.
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर 537 भर्ती निकाली है. इस पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी, 2026 है. उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण, कंप्यूटर टाइपिंग, शॉर्ट हैंड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट देना होगा.