UP B.Ed JEE 2024: शुरू हुए यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगी परीक्षा

UP B.Ed JEE 2024 Registration: योग्य उम्मीदवार, यूपी बीएड जेईई 2024 के लिए बिना लेट फीस के 03 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि लेट फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 मार्च से 10 मार्च, 2024 तक चलेगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

UP B.Ed JEE 2024: यूपी बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जो उम्मीदवार बीएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (UP B.Ed JEE 2024) के लिए 10 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए  बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट  bujhansi.ac.in पर जाना होगा.

24 अप्रैल को ही यूपी बीएड एंट्रेंस
यूपी बीएड जेईई 2024 एंट्रेंस एग्जाम 24 अप्रैल, 2024 को आयोजित किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार बिना लेट फीस के 03 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि लेट फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 मार्च से 10 मार्च, 2024 तक चलेगी. एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड (UP B.Ed JEE 2024 Admit Card) 13 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी कर दिया जाएगा. अभी आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

UP B.Ed JEE 2024 Registration: यहां देखें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका
स्टेप 1: बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक मिलेगा.
स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
स्टेप 5: एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो अकाउंट में लॉगइन करें.
स्टेप 6: आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
स्टेप 8: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें-

यूपी बीएड जेईई 2024 फीस
आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1400 रुपये और एससी और एसटी वर्ग के लिए 700 रुपये फीस है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement