TS EAMCET 2020: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट जारी, यहां करें चेक 

TS EAMCET 2020 Round 2 Seat Allotment Result: जिन उम्मीदवारों को TS EAMCET सीट अलॉटमेंट के राउंड 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें 17 नवंबर तक ऑनलाइन एडमिशन की पुष्टि करनी होगी और अपेक्षित शुल्क का भुगतान करना होगा.

Advertisement
TS EAMCET 2020 TS EAMCET 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • उम्मीदवारों को उनकी रैंक, च्‍वाइस फिलिंग और वैकेंट सीट के आधार पर सीटें अलॉट की गई हैं
  • पहले राउंड की काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट 24 अक्टूबर को घोषित किए थे

TS EAMCET 2020 Round 2 Seat Allotment Result: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने TS EAMCET राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिए हैं. तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) 2020 के दूसरे दौर की सीट अलॉटमेंट के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट tseamcet.nic.in पर जारी किए गए हैं. ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र TS EAMCET राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने सिस्टम जनरेटेड लॉगिन आईडी के साथ लॉग इन करना होगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जिन उम्मीदवारों को TS EAMCET सीट अलॉटमेंट के राउंड 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें 17 नवंबर तक ऑनलाइन एडमिशन की पुष्टि करनी होगी और अपेक्षित शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को उनकी रैंक, च्‍वाइस फिलिंग और वैकेंट सीट के आधार पर सीटें अलॉट की गई हैं. TSCHE ने पहले राउंड की काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट 24 अक्टूबर को घोषित किए थे. 

TS EAMCET 2020: एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स
TS EAMCET 2020 रैंक कार्ड
TS EAMCET 2020 हॉल टिकट
उम्मीदवार की फोटो पहचान पत्र
कक्षा 6 से कक्षा 12 तक का प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
मूल निवासी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
स्कूल ट्रांस्‍फर सर्टिफिकेट
आय प्रमाण पत्र

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement