NEET UG: नीट काउंसलिंग जल्‍द, मात्र 1628 रुपये में कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई, जानें कहां-कितनी फीस

Medical College Admission, NEET UG Admission 2022: इस साल कुल 14 लाख 90 हजार 293 उम्मीदवारों ने MBBS की पढ़ाई के लिए नीट यूजी 2022 की परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 9 लाख 68 हजार 201 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. इन सभी उम्मीदवारों को अब नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल का इंतजार है.

Advertisement
Top 10 Govt. Medical College List & Fees (Image Source: Freepik.com) Top 10 Govt. Medical College List & Fees (Image Source: Freepik.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

NEET UG 2022, Medical College Admission: अंडरग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी के रिजल्ट (NEET UG Result) 2022 जारी हो चुके हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के नतीजे 07 सितंबर घोषित किए थे. इस साल 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है, जिन्हें अब काउंसलिंग शेड्यूल का इंतजार है. क्वालीफाई हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement

इस साल नीट यूजी में अनारक्षित वर्ग की कट-ऑफ 715-117 रही है जबकि आरक्षित वर्ग की कट-ऑफ 116-93 रही है. आज हम उन उम्मीदवारों के लिए सरकारी कॉलेज की फीस बता रहे हैं जिन्होंने नीट यूजी में अच्छा स्कोर किया है. India Today सर्वे में देश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों की लिस्‍ट तैयार की गई है, जहां टॉप स्कोर करने वाले उम्मीदवार 30 हजार से भी कम फीस में MBBS की पढ़ाई कर सकते हैं.

कम फीस वाले सरकारी टॉप 10 मेडिकल कॉलेज और पूरी अवधि की कोर्स फीस

1. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे - कोई फीस नहीं
2. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली - 1,628 रुपये
3. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर - 3,106 रुपये
4. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भुवनेश्वर - 5,856 रुपये
5. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर - 5,856 रुपये
6. ले‍डी हार्ड‍िंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) , नई दिल्ली - 9,040 रुपये
7. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), ऋष‍िकेश - 16,950 रुपये
8. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), नई दिल्ली - 17,300 रुपये
9. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज , नई दिल्ली - 36,030 रुपये
10. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) - 42,000 रुपये

Advertisement

सरकारी सीट के लिए कितना चाहिए स्कोर?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कैंडिडेट AIQ के तहत सरकारी सीट पर एडमिशन पाना चाहते हैं उनका स्‍कोर 620 से कम नहीं होना चाहिए. वहीं स्‍टेट कोटा की सीटों पर 590 तक के स्‍कोर वाले कैंडिडेट्स सरकारी सीट पर एडमिशन ले सकेंगे. OBC कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्‍स कम होते हैं लेकिन सरकारी सीट के लिए कट-ऑफ लगभग उतना ही रहती है. SC/ST कैटेगरी के लिए 450 का स्‍कोर सेफ हो सकता है.

जल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग

नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के मुताबिक, नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्‍टूबर की शुरुआत में शुरू हो सकती है. काउंसलिंग शेड्यूल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी क‍ी जाएगी. हालांकि स्‍टेट कोटा की सीटों के लिए अलग अलग राज्‍य में काउंसलिंग होंगी. उम्‍मीदवार अपने एजुकेशनल डॉक्‍यूमेंट्स और नीट स्‍कोरकार्ड के साथ काउंसलिंग में हिस्‍सा ले सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement