Tamil Nadu NEET Rank List 2020: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) तमिलनाडु आज MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा. मेरिट लिस्ट राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा, NEET में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है. तमिलनाडु NEET रैंक लिस्ट DME तमिलनाडु की आधिकारिक वेबसाइट tnhealth.tn.gov.in पर जारी की जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयबास्कर ने ट्वीट किया है कि रैंक लिस्ट पब्लिश कर दी गई है और इसमें 7.5 प्रतिशत आरक्षण सरकारी स्कूल के छात्रों को दिया गया है.
श्री विजयभास्कर ने अपने ट्वीट में कहा है कि काउंसलिंग 18 नवंबर को नेहरू इंडोर स्टेडियम में शुरू होगी और काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा. तमिलनाडु MBBS 2020 मेरिट लिस्ट में तमिलनाडु MBBS स्टेट मेरिट रैंक, NEET यूजी ऑल इंडिया रैंक, उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, NEET स्कोर और अन्य विवरण मौजूद होंगे.
तमिलनाडु MBBS/BDS काउंसलिंग 7400 एमबीबीएस और 2873 बीडीएस सीटों के लिए राज्य भर के भाग लेने वाले कॉलेजों में एडमिशन प्रदान करती है. तमिलनाडु MBBS काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को DMET, तमिलनाडु के साथ रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा. राज्य मेरिट रैंक के आधार पर, उम्मीदवारों को राज्य में तमिलनाडु एमबीबीएस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
aajtak.in