टॉप बिजनेस लीडर तैयार कर रहा है भारत, वर्ल्ड रैंकिंग में 7 IIM समेत ये 14 संस्थान

QS World Ranking 2025: भारतीय संस्थानों में आईआईएम बेंगलुरु सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बिजनेस संस्थान है. टॉप 100 एमबीए संस्थानों में चार भारतीय संस्थान शामिल हैं. इनमें पहले नंबर पर आईआई बेंगलुरु, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कोलकाता और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद शामिल हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

QS World Ranking 2025 MBA Courses: बिजनेस लीडर्स तैयार करने के मामले में दुनियाभर में भारत की अलग पहचान बन गई है. वर्ल्ड बिजनेस स्कूल और उच्च शिक्षा विश्लेशक क्यूएस क्वाक्वेरेली साइंड्स ने की रैंकिंग 2025 में भारत के 14 संस्थानों को टॉप बिजनेस स्टडीज संस्थानों की लिस्ट में रखा है. इस लिस्ट में IIM बेंगलुरु पहले स्थान पर है. IIM अहमदाबाद दूसरे और IIM कोलकाता तीसरे स्थान पर है.

Advertisement

ग्लोबल बिजनेस स्कूल और हायर एजुकेशन एनालिस्ट क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स हर साल अपनी वेबसाइट पर रैंकिंग (QS World Ranking) जारी करता है, जिसमें बिजनेस लीडरों के लिए दुनिया के टॉप स्टडी डेस्टिनेशन की पहचान की जाती है. 2025 की QS World Ranking MBA कोर्सेज में भारत के 7 IIM समेत 14 संस्थान शामिल हैं, जिनमें तीन नई एंट्री शामिल हैं.

भारतीय संस्थानों में आईआईएम बेंगलुरु सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बिजनेस संस्थान है. टॉप 100 एमबीए संस्थानों में चार भारतीय संस्थान शामिल हैं. इनमें पहले नंबर पर आईआई बेंगलुरु, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कोलकाता और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद शामिल हैं. हालांकि आईआईएम बेंगलुरु दुनिया की टॉप 50 रैंकिंग से बाहर हो गया है. 2024 में यह 48वें स्थान पर था, जबकि 2025 में 53वें स्थान पर है. आईआईएम कोझिकोड ने 151-200 बैंड में अपनी शुरुआत की है, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद और सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय 251+ बैंड में शामिल हैं.

Advertisement
भारत के टॉप MBA संस्थान
S.No. संस्थान का नाम भारतीय रैंकिंग 2025 
1 IIM बेंगलुरु    53
2 IIM अहमदाबाद     60
3 IIM कलकत्ता     65
4 इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस =86
5 IIM कोझिकोड  151-200
6 IIM इंदौर 201-250 
7 IIM लखनऊ 201-250
8 IIM उदयपुर 201-250
9 XLRI- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट  201-250 
10 इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद 251+
11 इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट- दिल्ली   251+
12 इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट- कोलकाता 251+
13 मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुगांव 251+
14 सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय 251+

QS Ranking क्या है?
क्यूएस का पूरा नाम क्वाक्वेरेली साइमंड्स है, जो एक उच्च शिक्षा विश्लेषक है. इसका मुख्यालय लंदन में है और इसके कार्यालय यूरोप, एशिया और अमेरिका में हैं. हर साल, यह अलग-अलग कैटेगरीज में संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है. क्यूएस ग्लोबल एमबीए और बिजनेस मास्टर रैंकिंग 2025 58 देशों और क्षेत्रों शामिल हैं, जो दुनिया के 340 बेस्ट ग्लोबल एमबीए और मैनेजमेंट, फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस एनालिटिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंटन में मास्टर समेत हाई-डिमांड वाले वाले बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग की एक सीरीज का विश्लेषण करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement