PUCET 2022 Admit Card: पटना विश्वविद्यालय (Patna University) ने यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PUCET 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस साल पटना यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में एडमिशन के लिए पीयूसीईटी 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरा था, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट pup.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (PUCET Admit Card 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
पटना यूनिवर्सिटी इस एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से छात्रों को रेगुलर और वोकेशनल कोर्सेज में एडमिशन लेने का मौका देगी. PUCET 2022 रेगुलर कोर्स के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 9 जुलाई और वोकेशनल कोर्स के लिए 12 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. छात्र, नीचे बताए गए तरीके से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है.
PUCET 2022 Admit Card: जानें कैसे डाउनलोड करें पीयूसीईटी एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले पटना यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट pup.ac.in पर जाएं.
स्टेरप 2: होम पेज पर, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: पीयूसीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
PUCET 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PUCET) एक यूनिवर्सिटी लेवल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से रेगुलर कोर्स जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम में एडमिशन होते हैं. वहीं वोकेशनल कोर्स जैसे बीबीए, बीसीए, बीएससी बायो टेक्नोलॉजी, बीएएफई, बीएससी पर्यावरण विज्ञान, बीएमसी, बीएसडब्ल्यू और बीकॉम में एडमिशन दिया जाता है. 2022 के पीयूसीईटी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 02 मई से शुरू हुए थे और 25 जून 2022 तक चले थे.
aajtak.in