नौकरी के साथ IIM से एमबीए करने का मौका, यूरोप के टॉप बिजनेस स्कूल में होंगी क्लासेस, जल्द करें अप्लाई

IIM MBA Admission for working professionals: IIM लखनऊ के नोएडा कैम्पस के चेयरपर्सन प्रोफेसर S Venkataramanaiah का कहना है कि PGPWE प्रोग्राम नौकरीपेशा लोगों को ये सुविधा देता है कि वो बिना अपनी जॉब छोड़े इस कोर्स को कर सकते हैं. इस कोर्स के जरिये उन्हें ग्लोबल बिजनेस को भी जानने का मौका मिलेगा

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो सोर्स: freepik.com) सांकेतिक तस्वीर (फोटो सोर्स: freepik.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

IIM लखनऊ ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए 2 साल का ऑल्टरनेट वीकेंड MBA कोर्स शुरू किया है. इसके तहत अब नौकरीपेशा लोग भी MBA कर सकेंगे. इंस्टिट्यूट के नोएडा कैम्पस में जल्द ही पोस्ट ग्रेजुएट इन मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव्स (PGPWE) शुरू किया है. ये कोर्स आप बिना नौकरी छोड़े भी कर सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत आपको देश की टॉप फैकल्टी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

Advertisement

IIM लखनऊ के नोएडा कैम्पस के चेयरपर्सन प्रोफेसर S Venkataramanaiah का कहना है कि PGPWE प्रोग्राम नौकरीपेशा लोगों को ये सुविधा देता है कि वो बिना अपनी जॉब छोड़े इस कोर्स को कर सकते हैं. इस कोर्स के जरिये उन्हें ग्लोबल बिजनेस को भी जानने का मौका मिलेगा. 2 साल के इस कोर्स में 2 हफ्ते का international immersion module प्रोग्राम चलाया जाता है, जिसमें यूरोप के बिजनेस स्कूल से काफी कुछ सीखने को मिलता है. 

वीकेंड पर होंगी क्लासेस
PGPWE प्रोग्राम के पहले साल में 4 टर्म्स और दूसरे साल में 3 टर्म्स होंगे. स्टूडेंट्स को IIM लखनऊ के नोएडा कैम्पस में हर ऑल्टरनेट वीकेंड पर क्लास अटेंड करना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें शुक्रवार की दोपहर को आना होता है और क्लास अटेंड करने के बाद वो रविवार की शाम को जा सकते हैं.

Advertisement

3 महीने में सिर्फ 7 क्लास क्लासेस
3 महीने में हर टर्म में 7 बार क्लास अटेंड करनी होती है, जिसमें Management Information Systems और Designing Work Organisation जैसे सामान्य मॉड्यूल के बारे में बताया जाता है. 

कोर्स के बारे में
इस कोर्स में  Decision Sciences, Business Environment, Communication और Marketing Management जैसे वैकल्पिक विषय भी होते हैं. ग्लोबल मैनेजमेंट को समझाने के लिए इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट्स को 2 हफ्तों के लिए यूरोप के टॉप बिजनेस स्कूल में ले जाया जाता है. 
  
कौन ले सकता है एडमिशन
कैंडिडेट्स के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना चाहिए और उन्हें काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए.  इसके अलावा एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास GMAT/GRE का वैलिड स्कोर, CAT स्कोर या GATE का स्कोर होना चाहिए.

एडमिशन प्रोसेस
कैंडिडेट 17 दिसंबर 2023 को IIM लखनऊ के नोएडा कैम्पस में होने वाले PGPWE प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं. शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को राइटिंग एबिलिटी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा. 

बता दें कि PGPWE कोर्स में कईं फील्ड जैसे आईटी, बैंकिंग, कंसल्टिंग, सेल्स, और मार्केटिंग से आए स्टूडेंट्स हैं. इनमे से कुछ तो ग्लोबल कंपनी जैसे Amazon, Adobe और Barclays में भी काम कर चुक हैं और इन्हें 4 से 19 साल तक का वर्क एक्सपीरिएंस भी है. 
 
20 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
इस कोर्स के तहत आप बिना नौकरी छोड़े फुल टाइम MBA कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को कठिन समस्याओं को फेस करने का अनुभव भी मिलता है. इच्छुक एप्लिकेंट्स को रजिस्टर करने और वेबिनार में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2023 है. इच्छुक कैंडिडेट्स https://www.iiml.ac.in/wmp-instructions इस लिंक पर जाकर कोर्स करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement