SWAYAM January 2022 Exam: 29-30 अगस्त को होंगे सेमेस्टर एग्जाम, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी

NTA SWAYAM January 2022 Exam Schedule: एनटीए ने स्वयं जनवरी 2022 सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों इन कोर्सेज के लिए आवेदन किया था, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट नोटिस चेक कर सकते हैं. एनटीए ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है.

Advertisement
SWAYAM January 2022 Exam schedule SWAYAM January 2022 Exam schedule

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

SWAYAM January 2022 Exam Schedule: स्टडी वेब्स ऑफ यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) यानी स्वयं जनवरी 2022 सेमेस्टर एग्जाम 29 और 30 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्वयं जनवरी सेमेस्टर एग्जाम का शेड्यूल जारी किया है. एनटीए ने इसके साथ ही स्वयं कोर्सेज सेमेस्ट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, वे अब 12 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement

13 अगस्त से मिलेगी करेक्शन की सुविधा

एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, SWAYAM Courses जनवरी 2022 सेमेस्टर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 अगस्त शाम 5 बजे तक है.  परीक्षा शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है. वहीं एप्लीकेशन करेक्शन के लिए 13 से 15 अगस्त तक 2 दिन का समय दिया जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर

एनटीए आधिकारिक सूचना में लिखा, "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में ताजा अपडेट के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर नजर बनाए रखें. किसी भी स्पष्टीकरण या गड़बड़ी के मामले में उम्मीदवार एनटीए को swayam@nta.ac.in पर ईमेल के जरिए अपने परेशानी लिख सकते हैं या एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000, 011 6922 7700 पर कॉल करें."

बता दें कि इसस पहले उम्मीदवारों को 05 अगस्त तक समय दिया गया था. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जनवरी, 2022 सेमेस्टर के लिए पेश किए जाने वाले कोर्सेज की लिस्ट www.uge.ac.in और swayam.gov.in पर उपलब्‍ध है.

Advertisement

SWAYAM January 2022 Exam Schedule Notice

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement