AISSEE Result 2024: सैनिक स्कूल 6वीं-9वीं एंट्रेंस एग्जाम की आंसर-की जारी, जल्द आएगा रिजल्ट

NTA AISSEE 2024: एनटीए देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) आयोजित करता है. एंट्रेंस एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. अब एनटीए जल्द ही एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक छवि प्रतीकात्मक छवि

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

AISSEE 2024 Final Answer Key and Result Update: सैनिक स्कूल 6वीं और 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एंट्रेंस एग्जाम की आंसर-की (AISSEE 2024 Answer Key) जारी कर दी है. जो स्टूडेंट्स ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2024) में उपस्थित हुए थे, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक कर सकते हैं.

Advertisement

एंट्रेंस एग्जाम 28 जनवरी को पेपर-पेन मोड में आयोजित की गई थी. अनंतिम उत्तर कुंजी 25 फरवरी, 2024 को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 27 फरवरी को बंद कर दी गई थी. अंतिम उत्तर कुंजी तैयार करते समय अनंतिम उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखा गया था. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

AISSEE 2024: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर चेक करें.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Sainik School entrance exam answer key' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आंसर-की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 4: आंसर-की डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

AISSEE Class 9 answer key Download Link

AISSEE Class 6 answer key Download Link

Advertisement

जल्द जारी होगा रिजल्ट
फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद एनटीए अब ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (Sainik School Entrance Exam) का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

AISSEE और सैनिक स्कूल के बारे में
एनटीए देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) आयोजित करता है. ये स्कूल भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन सैनिक स्कूल सोसाइटी (एसएसएस) द्वारा चलाए जाते हैं. सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय हैं. यह कैडेट्स को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खडकवासला (पुणे), भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला और अधिकारियों के लिए अन्य प्रशिक्षण अकादमियों में शामिल होने के लिए तैयार करता है. अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट - nta.ac.in और Exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement