JIPMAT 2022 Admit Card and Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट में जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (JIPMAT) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जिपमैट के लिए आवेदन किया था, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने पंजीकृत खातों में लॉग इन करके आधिकारिक वेबसाइट से जिपमैट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
JIPMAT 2022 Exam Date: इस दिन होगी परीक्षा
ऑफिशिय नोटिस के अनुसार, NTA JIPMAT 2022 परीक्षा 3 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड में होगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन, जो 3 जुलाई 2022 है, भ्रम से बचने के लिए इन सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.
How to Download JIPMAT Admit Card 2022: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए जिपमैट की आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JIPMAT 2022 Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी जरूरी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका जीपैमैट एडमिट कार्ड 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसकी एक सॉफ्ट कॉपी अपने पास रखें.
JIPMAT Admit Card 2022 Download Link
हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई या उसमें निहित डेटा में गडबड़ी मिलती है तो वो एनटीए हेल्पलाइन नंबर: 011- 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को jipmat@nta.ac.in पर लिख सकते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जिपमैट की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले, एनटीए ने जिपमैट परीक्षा शहर के लिए इंटिमेशन स्लिप (intimation slips) जारी की थी. जिपमैट 2022 परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर चेक किया जा सकता है.
aajtak.in