मेडिकल कॉलेजों के एडमिशन में कोई गड़बड़ी तो नहीं? NMC ने मांगी सभी स्टूडेंट्स की डिटेल्स

एनएमसी ने मेडिकल एजुकेशन में ट्रांसपेरेंसी और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए एक ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू की है. सभी मेडिकल कॉलेज या संस्थानों को एक यूनिक लॉग इन आईडी के माध्यम से 8 नवंबर 2024 दोपहर 12 बजे तक अपने स्टूडेंट्स के एडमिशन की डिटेल्स सबमिट करनी होगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

NEET UG 2024 के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के एडमिशन योग्यता के आधार पर और ट्रांसपेरेंट हैं या नहीं? राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने सभी मेडिकल कॉलेजों से 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए एमबीबीएस प्रोग्राम के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की डिटेल्स मांगी हैं. 

मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को एक ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से मेडिसिन कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की डिटेल्स दर्ज करनी होगी, जिसे nmc.org.in पर एक्सेस किया जा सकता है. कॉलेज अधिकारियों को मौजूदा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान एमबीबीएस में एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स की डिटेल्स देनी जरूरी है. एडमिशन का ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन 2024 के अंतर्गत होना अनिवार्य है. मेडिकल कॉलेजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एनएमसी अधिनियम, 2019 के तहत आने वाले मेडिसिन कोर्सेज के एडमिशन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हों.

Advertisement

एनएमसी ने मेडिकल एजुकेशन में ट्रांसपेरेंसी और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए एक ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू की है. सभी मेडिकल कॉलेज या संस्थानों को एक यूनिक लॉग इन आईडी के माध्यम से 8 नवंबर 2024 दोपहर 12 बजे तक अपने स्टूडेंट्स के एडमिशन की डिटेल्स सबमिट करनी होगी.

MBBS कोर्स में एडमिशन देने से पहले कॉलेजों को इन बातों का ध्यान रखना होगा-

1. एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों को एडमिशन के लिए स्वीकृत प्रवेश क्षमता, पात्रता, आयु सीमा, अर्हता अंक और सामान्य काउंसलिंग सहित मापदंड निर्धारित करने का निर्देश दिया है.
2. एमबीबीएस में एडमिशन के लिए आवेदन की उम्र 31 दिसंबर को या उससे पहले 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
3. 12वीं पास होना जरूरी है.
4. नीट यूजी क्वालीफाई होना चाहिए.
5. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों का 50वां परसेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए.
6. दिव्यांग को 45वां परसेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे.
7. एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों को 40वां परसेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए.
8. सभी एडमिश कॉमन काउंसलिंग के लिए जाने चाहिए जैसा कि विनियमों में निर्धारित है.

Advertisement

एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के प्रावधानों और स्नातक चिकित्सा शिक्षा विनियमन 2024 द्वारा अधिसूचित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आधारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए किया जाना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement