NEET 2023: ये रहा नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका, जल्द होगी जारी

NEET UG 2023 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने वाला है. इसे डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. इस वर्ष, 20 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने NEET UG 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है. उम्‍मीदवार अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपनी एग्‍जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जल्द (सांकेतिक तस्वीर) नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जल्द (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

NEET UG 2023 Exam City Slip: अंडरग्रजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 एग्जाम 07 मई को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. इस साल 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जिन्हें अपने एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगी.

Advertisement

एनटीए कभी भी नीट यूजी परीक्षा की एग्‍जाम सिटी सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर देगा. उम्‍मीदवार अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपनी एग्‍जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

NEET UG 2023 Exam City Slip: जानिए कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप का लिंक एक्टिव हो जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: इसे चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

नीट यूजी एग्जाम शेड्यूल 
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, NEET 2023 परीक्षा  07 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवारों को परीक्षा से कुछ दिन पहले ही एग्‍जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी दी जाएगी. 

Advertisement

ये होगा परीक्षा का पैटर्न
नीट यूजी के पेपर में कुल 200 मल्टिपल च्‍वाइस सवाल होंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए 3 घंटे 20 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा के कुल मैक्सिमम मार्क्स 720 नंबर होंगे. प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काट लिया जाएगा. पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी- जूलॉजी) के सवाल शामिल होंगे. प्रत्येक विषय के 35 और प्रत्येक खंड के 15 प्रश्न होंगे.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement