NEET MDS Scorecard 2022: मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET MDS) 2022 स्कोर कार्ड आज, 27 जुलाई 2022 को जारी किया जा सकता है. जो उम्मीदवार नीट एमडीएस परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से अपना स्कोरकार्ड (NEET MDS 2022 Scorecard) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
नीट एमडीएस 2022 एग्जाम 2 मई, 2022 को आयोजित किया गया था. एनबीई ने लगभग 2 लाख उम्मीदवारों के लिए 27 मई, 2022 को नीट एमडीएस रिजल्ट 2022 पहले ही जारी कर दिया है जबकि नीट एमडीएस मेरिट लिस्ट भी 15 जुलाई, 2022 को जारी कर दी गई है. अब उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड का इंतजार है, जो आज जारी हो सकता है.
इन स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, एनबीई ने स्कोरकार्ड जारी करने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि बोर्ड आज शाम तक स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव हो सकता है. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to Download NEET MDS Scorecard 2022: देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'NEET MDS Scorecard Download link' (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका नीट एमडीएस स्कोरकार्ड 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
50% AIQ सीटों के लिए NEET MDS काउंसलिंग
एनईईटी एमडीएस 2022 एआईक्यू परिणाम के आधार पर, एमसीसी एमसीसी एमडीएस काउंसलिंग का आयोजन mcc.nic.in पर करेगा. काउंसलिंग सत्र के दौरान, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने, शुल्क का भुगतान करने और चॉइस फीलिंग के लिए उचित समय दिया जाएगा. उम्मीदवारों द्वारा भरे गए चॉइस के आधार पर, NEET MDS 2022 AIQ रैंक और सीटों की उपलब्धता, लगभग 1326 MDS सीटों के लिए दी जाएंगी.
aajtak.in