JNV Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में आवेदन करने की अंतिम तिथि कल 31 जनवरी, 2023 है. जो उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जल्द से जल्द आवेदन करना होगा. इसकी परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को निर्धारित है.
नवोदय विद्यालय समिति (NYS) कक्षा 6 की प्रवेश प्रक्रिया 2023 दो जनवरी से शुरू हो चुकी है . दो जनवरी, 2023 से पंजीकरण शुरू हुए थे और अब अंतिम तिथि नजदीक आ गई है. उम्मीदवार 31 जनवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश 2023 के लिए नामांकन करना चाहते हैं, उनके माता-पिता को जल्द से जल्द फॉर्म भरना होगा. फिर 31 जनवरी, 2023 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
यह प्रवेश प्रक्रिया जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए छात्रों के लिए चयन परीक्षा पर आधारित है. कक्षा 5 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ही जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पात्र हैं. ये परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित होने वाली है.
नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2023: कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर यहां दिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए दिए लिंक क्लिक करें.
स्टेप 3: ये लिंक खुलेगी और छात्रों को इसमें क्लास 6 पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: छात्र को रजिस्टर्ड करें और फिर विवरण दर्ज करें.
स्टेप 5: फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्टेप 6: फॉर्म डाउनलोड करें और उसी का प्रिंट आउट ले लें.
एडमिट कार्ड की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. यह जल्द ही जारी किया जाएगा और परीक्षा आयोजित होने के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी. एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश पर नवीनतम अपडेट के लिए, एनवीएस वेबसाइट देखें.
aajtak.in