DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने उन उम्मीदवारों के लिए आशा की किरण प्रदान की है, जिन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) रजिस्ट्रेशन के दौरान च्वाइस फिलिंग के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय का चयन नहीं किया था. DU के एक अधिकारी के मुताबिक, ऐसे उम्मीदवार अब भी यूनिवर्सिटी के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के जरिए दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह घोषणा शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के तहत आयोजित एक वेबिनार के दौरान हुई. दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के डीन हनीत गांधी ने बताया कि सीयूईटी-यूजी पंजीकरण के दौरान डीयू को नहीं चुनने वाले कैंडिडेट्स को भी अभी एडमिशन पाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि छात्र अब CSAS पोर्टल के जरिए यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा, CUET रजिस्ट्रेशन के दौरान अनारक्षित कैटेगरी का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार भी सीएसएएस पोर्टल पर आरक्षित कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनका सर्टिफिकेट तैयार हो.
CSAS पोर्टल के माध्यम से एडमिशन
CSAS पोर्टल इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और यह छात्रों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. वेबिनार के दौरान, एडमिशन ब्रांच की टीम ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एडमिशन गाइडलाइंस और फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इच्छुक छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए. डीन ने स्पष्ट किया कि जिन उम्मीदवारों ने शुरू में सीयूईटी-यूजी रजिस्ट्रेशन के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय का चयन नहीं किया था, वे अब सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
कैटेगरी में भी कर सकते हैं परिवर्तन
उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं में से एक कैटेगरी से बदलाव से भी संबंधित थी. डीन ने स्पष्ट किया कि अगर पहले अनारक्षित कैटेगरी के तहत आवेदन किया था मगर अब आरक्षित कैटेगरी का सर्टिफिकेट तैयार है, तो CSAS पोर्टल पर आरक्षित कैटेगरी का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि, सीएसएएस पोर्टल पर आवेदन करने के बाद कैटेगरी में बदलाव संभव नहीं होगा.
एडमिशन की प्रक्रिया
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए एडमिशन प्रक्रिया CSAS पोर्टल के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 78 ग्रेजुएट कोर्सेज़ में कुल 71,000 सीटों की पेशकश करती है. रजिस्ट्रेशन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग है और विश्वविद्यालय अपने 68 कॉलेजों के माध्यम से विभिन्न ग्रेजुएट कोर्सेज़ ऑफर करता है.
CSAS रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं. पहले चरण में पर्सनल डिटेल्स और 12वीं कक्षा में प्राप्त शैक्षणिक अंकों को भरना होगा जबकि दूसरा चरण CUET रिजल्ट घोषणा के बाद शुरू होगा. इसमें उम्मीदवार अपने सीएसएएस डैशबोर्ड में लॉगिन करेंगे और वरीयता-भरने की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
aajtak.in