मिरांडा हाउस, दिल्‍ली

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज मिरांडा हाउस की स्थापना सन् 1948 में की गई थी. मिरांडा हाउस डीयू के प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेजों में से एक है.

Advertisement
Miranda House College Miranda House College

कॉलेज का नाम: मिरांडा हाउस, दिल्‍ली

कॉलेज का विवरण: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज मिरांडा हाउस की स्थापना सन् 1948 में की गई थी. मिरांडा हाउस डीयू के प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेजों में से एक है. कॉलेज से निकलीं नामी-गिरामी महिलाएं देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रही हैं. मिरांडा हाउस 2500 से अधिक छात्राओं को आर्ट्स और साइंस के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है. मिरांडा हाउस की फैकल्टी भी अपनी प्रतिभा और समर्पण के लिए प्रसिद्ध है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में मिरांडा हाउस को टॉप आर्ट्स कॉलेज की लिस्‍ट में पांचवां स्‍थान दिया गया है. सर्वे 2016: ये हैं देश के बेस्ट कॉलेज

पता:
मिरांडा हाउस, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली- 110007
फोन:
+91 - 11 - 27666983, 27667437, 27667367
ईमेल: mhouse@ndf.vsnl.net.in
वेबसाइट: www.mirandahouse.ac.in

Advertisement

फैसिलिटी: मिरांडा हाउस में मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
लाइब्रेरी
लैबोरेटरी
क्लासरूम
हॉस्टल
कैफेटेरिया
स्पोर्ट्स
प्लेसमेंट सेल

मिरांडा हाउस यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर विमन में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन बंगाली
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इकनॉमिक्स
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: 12वीं पास और मैथ्स की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जियोग्राफी
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी.ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

Advertisement

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिस्ट्री
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन म्यूजिक
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए.
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फिलॉस्फी
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन पॉलिटिकल साइंस
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन संस्कृत
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इन सोशियोलॉजी
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि: 3 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

Advertisement

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मैथमेटिक्स
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री: एम. ए.
अवधि: 2 साल
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement