NEET Counselling 2020: मॉप-अप राउंड के फाइनल रिजल्‍ट घोषित, अलॉटमेंट लेटर जारी

MCC NEET Counselling 2020 Final Result @mcc.nic.in: कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (ESIC) फरीदाबाद, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान (JIPMER), पुदुचेरी और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट सहित केंद्रीय और विश्वविद्यालयों में MBBS/ BDS कार्यक्रमों के लिए रिक्त सीटों को भरने के लिए मॉप-अप राउंड आयोजित किया गया था.

Advertisement
MCC NEET 2020 Final Result MCC NEET 2020 Final Result

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

MCC NEET Counselling 2020 Final Result @mcc.nic.in: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2020) मॉप-अप राउंड का फाइनल रिजल्‍ट 17 दिसंबर को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा जारी कर दिया गया है. चयनित MBBS उम्मीदवार MCC NEET UG-2020 वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्‍ट और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (ESIC) फरीदाबाद, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान (JIPMER), पुदुचेरी और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट सहित केंद्रीय और विश्वविद्यालयों में MBBS/ BDS कार्यक्रमों के लिए रिक्त सीटों को भरने के लिए मॉप-अप राउंड आयोजित किया गया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

NEET UG Result 2020:  चेक करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें.
स्‍टेप 2: ऑनलाइन सेवा टैब चेक करें और मॉप-अप राउंड का विकल्प का चयन करें.
स्‍टेप 3: एक लॉगिन विंडो खुल जाएगी. इसमें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालें और सबमिट करें.
स्‍टेप 4: उम्मीदवारों को उनके अलॉटमेंट लेटर के साथ रिजल्‍ट विंडो दिखाई देगी.

वे सभी उम्मीदवार जिन्हें सीट आवंटित नहीं की गई है या जो NEET 2020 काउंसलिंग से बाहर हुए हैं, वे मॉप-अप राउंड में उपस्थित होने के योग्य थे. इस बीच MCC ने 2 मई को आयोजित होने वाले NEET 2021 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भी जारी कर दिए हैं. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र  बनाकर रखें. 

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement