IIT Admission 2022: JoSAA काउंसलिंग राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट आज, यहां करें चेक

JoSAA Counselling Result 2022: राउंड 3 जोसा सीट अलॉटमेंट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संस्थान में ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा और 06 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक एडमिशन फीस का भुगतान करके अपना एडमिशन लेना होगा. सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट शाम 5 बजे जारी होगा जिसे चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है.

Advertisement
JoSAA Counselling 2022: JoSAA Counselling 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

JoSAA Counselling Round 3 Seat Allotment Result 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट आज, 03 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्‍मीदवार शाम 5 बजे अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा.

Advertisement

राउंड 3 जोसा सीट अलॉटमेंट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संस्थान में ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा और 06 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक एडमिशन फीस का भुगतान करके अपना एडमिशन वेरिफाई करना होगा. उम्मीदवारों को काउंसलिंग के ऑनलाइन आवेदन के दौरान दर्ज किए गए विकल्पों और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें अलॉट की जाएंगी. JoSAA राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 सितंबर को और राउंड 2 रिजल्‍ट 28 सितंबर को घोषित किया गया था.

JoSAA Counselling Result 2022: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट josa.nic.in पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होम पेज पर, सीट अलॉटमेंट राउंड 3 रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 3: जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: अब सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट पर क्लिक करें और इसे चेक करें.

Advertisement

शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए 114 संस्थानों में एडमिशन के लिए कंबाइंड सीट अलॉटमेंट का मैनेजमेंट शिक्षा मंत्रालय ने JoSAA को सौंपा है. 114 संस्थानों में 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिबपुर, 26 IIIT और 33 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (अन्य-GFTI) में एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाती है. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement