JoSAA Counselling 2021: IIT, NIT, IIEST एडमिशन काउंसलिंग के लिए आज से होंगे रजिस्‍ट्रेशन

JoSAA Counselling 2021 Registration: JoSAA 2021 काउंसलिंग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान या IIT, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान या NIT, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान या IIIT, भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान जैसे प्रमुख संस्थानों में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

Advertisement
JoSAA Counselling 2021: JoSAA Counselling 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • काउंसलिंग रजिस्‍ट्रेशन आज से शुरू होंगे
  • च्‍वाइस फिलिंग 22 अक्‍टूबर से शुरू होगी

JoSAA Counselling 2021 Registration: कंबाइंड सीट अलॉटमेंट या JoSSA Counselling 2021 रजिस्‍ट्रेशन आज 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जो आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट या AAT के लिए क्‍वालिफाइड हैं, वे AAT Result की घोषणा के बाद च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. च्‍वाइस फिलिंग 22 अक्‍टूबर से शुरू होगी. 

JoSAA 2021 काउंसलिंग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान या IIT, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान या NIT, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान या IIIT, भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान जैसे प्रमुख संस्थानों में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवार काउंसलिंग प्रोसेस के बारे में डिटेल्‍ड जानकारी आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर विजिट कर प्राप्‍त कर सकते हैं.

Advertisement

JoSAA Counselling 2021: ये हैं जरूरी डेट्स
रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की डेट - 16 अक्‍टूबर 2021
मॉक सीट अलॉटमेंट 1 डेट - 22 अक्‍टूबर 2021
मॉक सीट अलॉटमेंट 2 डेट - 24 अक्‍टूबर 2021
कैंडिडेट रजिस्‍ट्रेशन और च्‍वाइस फिलिंग की लास्‍ट डेट - 25 अक्‍टूबर 2021

काउंसलिंग में भाग लेने वाले संस्थानों की कुल संख्या 114 है. बता दें कि काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में होगी. च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. सीट की स्वीकृति या वापसी, ऑनलाइन शुल्क भुगतान, दस्तावेजों का सत्यापन आदि पूरा होने के बाद कैंडिडेट संस्‍थान में एडमिशन पाने के पात्र होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement