JNVST 2025: आगे बढ़ी नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, अब 23 सितंबर तक करें अप्लाई

JNVST, NVS Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद होने वाली थी, समिति (एनवीएस) ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, JNVST जनवरी और अप्रैल 2025 में होगा.

Advertisement
NVS Class 6 Admission 2025 NVS Class 6 Admission 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

JNVST 2025 Class 6 Admission: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेंशन डेट आगे बढ़ा दी है. जिन पेरेंट्स ने अभी तक जवाहरलाल नेहरू विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए NVS की आधिकारिक वेबसाइट navaodaya.gov.in पर जाना होगा. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर थी.

Advertisement

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लास 6 में एडमिशन के लिए जेएनवीएसटी 2025 18 जनवरी और 12 अप्रैल 2025 को दो फेज में होगा. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक होगी. पेरेंट्स, 16 सितंबर 2024 तक इस एंट्रेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

NVS Class 6 Admission 2025: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉगिन करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर नेविगेट करें और 'NVS क्लास VI रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें और जेएनवीएसटी आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्‍मिट करें.
स्‍टेप 5: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी ले लें.

Advertisement

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

कौन कर सकता है आवेदन?
जो छात्र किसी जिले में कक्षा 5वीं में पढ़ रहा है, उसे उसी जिले में JNV में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अनुमति है. एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवार का जन्म 01-05-2013 से पहले और 31-07-2015 के बाद नहीं होना चाहिए. कुछ मामलों में, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को प्राथमिकता दी जा सकती है.

NVS क्लास 6 एडमिशन 2025 का नोटिफिकेशन यहां देखें-

इन डॉक्‍यूमेंट्स की होगी जरूरत 

  • निर्धारित प्रारूप में उम्मीदवार के डिटेल्‍स के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभिभावक के हस्ताक्षर
  • छात्र के हस्ताक्षर
  • सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया आधार विवरण या निवास प्रमाण पत्र

बता दें कि स्‍टूडेंट्स केवल एक बार ही जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए उपस्थित हो सकता है. अगर वेरिफिकेशन के दौरान यह पाया जाता है कि छात्र ने पहले भी आवेदन किया है तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement