JNV Admission 2022: बिना परीक्षा ऐसे होगा जवाहर नवोदय विद्यालय 11वीं में दाखिला, जल्द करें आवेदन

JNV Admission 2022, JNV Class 11th Admission 2022: जिन छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं एडमिशन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट  navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2022 तक है.

Advertisement
JNV Admission 2022 online application JNV Admission 2022 online application

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

JNV Admission 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन एलिबिजिबल छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट  navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2022 तक है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेएनवी ने कक्षा 11वीं साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. 

Advertisement

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
आयु मानदंड के अनुसार, जेएनवी 11वीं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 1 जून 2005 से 31 मई 2007 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होना चाहिए. यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों समेत सभी कैटेगरी छात्रों पर लागू होती है.

कैसे होगा चयन
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में लिखा है, "कक्षा 11वीं में उपलब्ध रिक्त सीटों पर दाखिला, नवोदय विद्यालय समिति के प्रवेश मानदंड के अधीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा." 

कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी, और छात्रों को ओपन वैकेंसी को भरने के लिए चुना जाएगा. जिले के जेएनवी में खाली सीटों के लिए छात्रों का चयन करने के बाद राज्य स्तर पर एक सामान्य मेरिट सूची तैयार की जाएगी. जो छात्र एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स और स्पोर्ट्स और गेम्स से हैं, उन्हें अतिरिक्त वेटेज मिलेगा.

Advertisement

जानें कैसे करें आवेदन
सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं. होम पेज पर, 'Click here to register through online portal for class XI lateral entry admission for the session 2022-23' लिंक पर क्लिक करें. अब जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें (अगर पहले रजिस्टर्ड न हो तो). जनरेट हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement