JNU UG Admissions 2022: जेएनयू का एडमिशन पोर्टल लाइव, यहां से करें अप्‍लाई

JNU UG Admissions 2022: यूनिवर्सिटी में कई यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन दिए जाएंगे जिसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रॉस्‍पेक्‍टस भी जारी किया जा चुका है. उम्‍मीदवारों को एडमिशन फॉर्म में अपना CUET स्‍कोर भी दर्ज करना होगा. स्‍टेप-बाई-स्‍टेप एप्लिकेशन की पूरी जानकारी नीचे दी गई है.

Advertisement
JNU Admission 2022: JNU Admission 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

JNU UG Admissions 2022: देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, (JNU) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाखिले के लिए एडमिशन पोर्टल लाइव हो गया है. जो उम्‍मीदवार जेएनयू से ग्रेजुएशन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर विजिट कर यूजी कोर्सेज़ के लिए एडमिशन के एप्लिकेशन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्‍मीदवार वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए जेएनयू यूजी प्रवेश से संबंधित विस्‍तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

CUET UG परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार JNU एडमिशन पोर्टल पर जाएं अपना एडमिशन फॉर्म भरें. उम्‍मीदवारों को एडमिशन फॉर्म में अपना CUET स्‍कोर भी दर्ज करना होगा. यूनिवर्सिटी में कई यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन दिए जाएंगे जिसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रॉस्‍पेक्‍टस भी जारी किया जा चुका है. उम्‍मीदवार अब एडमिशन पोर्टल पर जाकर अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर सकते हैं.

JNU UG Admission Portal: Direct Link

JNU UG Admission 2022: ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: अपनी पर्सनल डिटेल्‍स के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 2: फॉर्म में अपनी क्‍वालिफिकेशन डिटेल्‍स दर्ज कर दें.
स्‍टेप 3: अपनी फोटोग्राफ और सिग्‍नेचर अपलोड कर दें.
स्‍टेप 4: ऑनलाइन पेमेंट मोड से फीस जमा कर दें.

कई अन्य यूनिवर्सिटी में भी CUET UG के आधार पर वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स को अपने चयनित कॉलेज/यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करने होंगे. सभी यूनिवर्सिटी अपने अलग-अलग एडमिशन पोर्टल रिलीज़ होंगे. 

Advertisement

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement