JMI Entrance Exam 2022 Postponed: जामिया यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्‍जाम स्‍थगित, यहां देखें नया शेड्यूल

JMI Entrance Exam 2022 Date: जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा 02 जून, 2022 से शुरू होने वाली थी. सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के साथ डेट्स क्‍लैश के चलते यूनिवर्सिटी ने अब प्रवेश परीक्षा की डेट्स में संशोधन किया है.

Advertisement
Jamia Millia Islamia University Admission 2022: Jamia Millia Islamia University Admission 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • 02 जून से शुरू होने वाली थी प्रवेश परीक्षा
  • यूनिवर्सिटी ने जारी किया रिवाइज्‍ड शेड्यूल

JMI Entrance Exam 2022 Date: जामिया मिलिया इस्लामिया, JMI ने जामिया मिलिया इस्लामिया एंट्रेंस एग्‍जाम 2022 की डेट्स को स्थगित कर दिया है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रवेश परीक्षा की तारीखों को CUET 2022 रजिस्‍ट्रेशन डेट्स में बदलाव के चलते संशोधित किया गया है. एंट्रेंस एग्‍जाम की डेट सीबीएसई कक्षा 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के साथ भी क्‍लैश हो रही थी. ऐसे में यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को स्‍थगित करने का निर्णय लिया.

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा 02 जून, 2022 से शुरू होने वाली थी. सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के साथ डेट्स क्‍लैश के चलते यूनिवर्सिटी ने अब प्रवेश परीक्षा की डेट्स में संशोधन किया है. रिवाइज्‍ड शेड्यूल के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा अब 11 जून, 2022 से शुरू होगी.

आधिकारिक नोटिस में कहा गया, ''कुलपति ने सीयूईटी के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि और सीबीएसई की चल रही नियमित परीक्षाओं में विस्तार के मद्देनजर निम्नलिखित कोर्सेज़ की प्रवेश परीक्षाओं की डेट्स को फिर से निर्धारित करने की मंजूरी दी है.'' जेएमआई प्रवेश परीक्षा 2022 की आधिकारिक संशोधित नोटिस देखने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी डायरेक्‍ट लिंक पर जा सकते हैं.

हाल ही में, जामिया मिलिया ने जामिया एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन की डेट्स को भी संशोधित किया था. जो उम्मीदवार CUET के माध्यम से अथवा नॉन-CUET कोर्सेज़ में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर 25 मई, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया 2022-23 के सेशन के लिए मुख्य रूप से यूजी और पीजी कोर्सेज़ के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन लेगा. उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET 2022 के माध्यम से 10 UG पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जामिया प्रवेश परीक्षा 2022 अब 11 जून, 2022 से शुरू होगी और 08 जुलाई, 2022 को समाप्त होगी.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement