JEE एग्जाम में नहीं क्लियर कर पाए IIT की कटऑफ? इंजीनियरिंग के ये कॉलेज भी हैं बेस्ट

जेईई एग्जाम क्लियर करने के बाद अगर आपको निर्धारित कटऑफ जितने अंक आते हैं तो आपका एडमिशन आईआईटी, एनआईटी जैसै संस्थानों में हो सकता है. अगर आपको अंकों के आधार पर इन संस्थानों में एडमिशन नहीं मिल पाया तो NIRF रैंकिग द्वारा रैंक किए गए देश के अन्य बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में आप एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement
Best engineering colleges in India Best engineering colleges in India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग के फील्ड में करियर बनाने के लिए छात्र जेईई की परीक्षा में बैठते हैं. इस परीक्षा के जरिये देश के नामी आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), ट्रिपल आईटी (IIIT) संस्थानों में एडमिशन मिलता है. जेईई मेन्स सेशन-2 परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी होने वाला है. इस एग्जाम में अगर अच्छे नंबर आए तो उम्मीदवार एडवांस्ड परीक्षा देने के पात्र होंगे. एडवांस्ड में अगर कटऑफ जितने नंबर आते हैं तो आईआईटी जैसे कॉलेज में एडमिशन मिलता है.

Advertisement

जेईई एडवांस्ड का एग्जाम लाखों छात्र देते हैं लेकिन बहुत ही कम उम्मीदवार ही 98 या 99 कटऑफ तक पहुंच पाते हैं. आईआईटी, एनआईटी के अलावा इंजीनियरिंग की पढ़ाई देश के कई अन्य कॉलेजों में होती है. अगर आपके जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर एनआईटी और आईआईटी में एडमिशन नहीं मिल पाया है तो आपके सामने और भी विकल्प हैं. आप जेईई मेन स्कोर के आधार पर देश के इन कॉलेजों में भी दाख‍िला पा सकते हैं.  

NIRF Rank के आधार पर संस्थान (साल 2023) 

संस्थान के नाम NIRF रैंक
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली
जादवपुर विश्वविद्यालय 10
वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, तमिलनाडु 11
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कर्नाटक 12
अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई, तमिलनाडु 13
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर तमिलनाडु 19
थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 20
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल तेलंगाना 21
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस-पिलानी, राजस्थान 25
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली 26
शिक्षा `ओ` अनुसंधान, भुवनेश्वर ओडिशा 27
एस.आर.एम. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई तमिलनाडु 28
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा 31
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली 29
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 32
शनमुघा कला विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान एकेडमी, तमिलनाडु 34
भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, शिबपुर, बंगाल 35
कलासलिंगम एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन, श्रीविल्लीपुत्तूर तमिलनाडु 36
मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानस, जयपुर राजस्थान 37
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली पंजाब 38
कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर ओडिशा 39
विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर 41
श्री शिवसुब्रमण्यम नादर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, तमिलनाडु 45
डॉ. बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर पंजाब 46
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज 49
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा पंजाब 50
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली 51
विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बेलगाम कर्नाटक 52
बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, झारखंड 53
अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद 55
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना बिहार 56
उन्नत प्रौद्योगिकी रक्षा संस्थान, पुणे महाराष्ट्र  57

क्या होती है NIRF रैंकिंग

Advertisement

भारतीय शिक्षण संस्थानों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर मापने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग की स्थापना साल 2015 में की गई थी. हर साल HRD मंत्रालय ये रैंकिंग जारी करता है. हर क्षेत्र के भारतीय शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न मानकों पर उनकी उत्कृष्टता के आधार पर नेशनल रैंक दी जाती है. 

कैसे दी जाती है NIRF रैंकिंग

कॉलेज की टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन कैस है, इसके आधार पर संस्थानों को अंक दिए जाते हैं.कॉलेज और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग तैयार करते हुए एन आई आर एफ संस्थानों की अवधारणा, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, अवर स्नातक परिणाम, पहुंच एवं समावेशिता, शिक्षण-अधिगम संसाधन को देखता है जिसके बाद उसे सूची में ऊपर या नीचे रखा जाता है..

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement