JEE Main 2022 Session 2: जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम आज, इन बातों का रखें ध्यान वरना...

JEE Main 2022 Session 2 Exam Day Guidelines: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा आज, 25 जुलाई को आयोजित की जा रही है. परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को कई जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जो नीचे दी गई है. इस परीक्षा में लगभग 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisement
JEE Main 2022 Session 2 Exam JEE Main 2022 Session 2 Exam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • जेईई मेन 2022 सेशन 2 दो शिफ्ट होगा
  • करीब 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल

JEE Main 2022 Session 2: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2022 सेशन-2 का पेपर सोमवार, 25 जून से शुरू हो गया है. पहले दिन, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 2 शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कर रही है. पहली शिफ्ट 9 से सुबह 12 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा से पहले जरूरी दिशानिर्देश (JEE Main 2022 exam day guidelines) जारी किए हैं. उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर जरूरी दिशानिर्देश चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अनुसार, जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा में लगभग 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षा के दौरान क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं? यहां देखें जरूरी डिटेल्स

जेईई मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा में क्या न ले जाएं?
उम्मीदवारों को किसी भी उपकरण, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार के कागज, स्टेशनरी, लिखित या प्रिंटिड मेटेरियल, खाने- पानी के चीजें, मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा किसी भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना मना है. एनटीए ने कहा कि परीक्षा केंद्र में कीमती सामान सुरक्षित रखने का कोई प्रावधान नहीं हो सकता है.

क्या ले जा सकते हैं?
जेईई मेन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट
एक पासपोर्ट साइज फोटो (वही जो आवेदन भरते समय इस्तेमाल किया गया था).
एक फोटो पहचान पत्र.

Advertisement

बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement