JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड एग्जाम के दिन भूलकर भी न करें ये गलती, देखें जरूरी गाइडलाइंस

JEE Advanced 2022 Exam Day Guidelines: जेईई एडवांस 2022 एग्जाम कल यानी 28 अगस्त 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. एग्जाम का रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम सेंटर और जरूरी दिशानिर्देश जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं एग्जाम के दिन क्या करें और क्या न करें?

Advertisement
JEE Advanced 2022 Exam Day Guidelines JEE Advanced 2022 Exam Day Guidelines

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

JEE Advanced 2022 Exam Day Guidelines: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) कल, 28 अगस्त, 2022 को जेईई एडवांस 2022 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 23 अगस्त, 2022 को जारी किया गया था. 

Advertisement

जेईई एडवांस 2022 एग्जाम 28 अगस्त 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट पेपर 1 के लिए है जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है और अगली शिफ्ट पेपर 2 के लिए है जो दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है. रिपोर्टिंग टाइम, जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड पर दिया गया है.

जेईई एडवांस्ड 2022 आंसर-की और रिजल्ट डेट
जेईई एडवांस्ड की रिस्पोंस शीट 01 सितंबर को जारी की जाएगी, प्रोविजनल आंसर-की 03 सितंबर को जारी होगी और 04 सितंबर शाम 04 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. वहीं फाइनल आंसर-की और रिजल्ट (JEE Advanced Result 2022 Date) 11 सितंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

JEE Advanced 2022 Exam Day Instructions 

  • एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम से पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं.
  • उम्मीदवारों को अपने जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2022 को एक वेलिड आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा.
  • एंट्री के समय, एडमिट कार्ड पर भरे हुए स्व-घोषणा पत्र और शरीर के तापमान की जांच की जाएगी.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर पर्यवेक्षक के निर्देशों का पालन करना होगा.
  • एग्जाम खत्म होने से पहले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
  • माता-पिता को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.

एग्जाम के दौरान क्या करें?

Advertisement
  • उम्मीदवार केवल पेन और पेंसिल लेकर जा सकते हैं.
  • जेईई एडवांस 2022 परीक्षा केंद्र में केवल ट्रांसपेरेंट पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति है.
  • परीक्षा के दौरान रफ वर्क के लिए उम्मीदवारों को शीट दी जा सकती है. परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें इसे निरीक्षक को वापस करना होगा.
  • एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों को हैंड सैनिटाइज़र उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • उम्मीदवारों को अपने मास्क पहनना होगा.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.

एग्जाम के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां

  • उम्मीदवारों को केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर आदि जैसे सामान नहीं ले जाना चाहिए.
  • साथ ही, जेईई एडवांस परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी हैंडबैग या बैकपैक की परमिशन नहीं है.
  • किसी भी उम्मीदवार को केंद्र में मेटल की अंगूठी, झुमके, कंगन आदि जैसी चीजें पहनने की अनुमति नहीं है.
  • उम्मीदवारों को प्रिंटिड, खाली, हाथ से लिखे या सफेद कागज या राइटिंग पैड नहीं ले जाना चाहिए
  • एक बार एग्जाम खत्म हो जाने के बाद, निरीक्षक के निर्देशों की प्रतीक्षा करें और सलाह दिए जाने तक अपनी सीट से न उठें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement