Jamia Millia Islamia Admission 2021: UG, PG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन में छूट

Jamia Millia Islamia Admission 2021: इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 थी.  जारी डेटशीट के अनुसार, 134 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी और 28 अगस्त, 2021 को समाप्त होगी. परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर, 2021 तक जारी होगा.

Advertisement
Jamia Millia islamia Admission 2021: Jamia Millia islamia Admission 2021:

कुमार कुणाल

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • एप्लिकेशन लास्‍ट डेट पहले 30 जून थी
  • छात्र अब 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं

Jamia Millia Islamia Admission 2021: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इच्‍छुक उम्मीदवार अब UG, PG और डिप्लोमा कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 

जारी नोटिस में कहा गया, "विश्‍वविद्यालय ने उम्मीदवारों के अनुरोध पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सभी ग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा कार्यक्रमों आदि के लिए एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में 01 जुलाई तक विस्तार को मंजूरी दे दी है." इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 थी.  जारी डेटशीट के अनुसार, 134 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी और 28 अगस्त, 2021 को समाप्त होगी. परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर, 2021 तक जारी होगा.

Advertisement

बता दें कि विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र से चार नए विभाग भी शुरू कर रहा है. ये विभाग होंगे डिजाइन और नवाचार विभाग, अस्पताल प्रबंधन और धर्मशाला अध्ययन विभाग, विदेशी भाषा विभाग और पर्यावरण विज्ञान विभाग. इच्‍छुक उम्‍मीदवार प्रोसपेक्‍टस में इस विभागों में उपलब्‍ध कोर्सेज़ की जानकारी देख सकते हैं. नये शेड्यूल के अनुसार अब 10 जुलाई तक आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement