JAC Delhi Counselling 2023: जारी हुआ जेएसी दिल्ली राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

JAC Delhi Counselling Seat Allotment Result 2023: जेईई मेन CRL रैंक 60000 तक के उम्मीदवार 30 जून तक सीट स्वीकृति शुल्क के भुगतान के बाद फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए जा सकते हैं. 15000 तक सीआरएल रैंक वाले उम्मीदवार 5 जुलाई, 2023 तक कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकते हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

JAC Delhi Counselling Seat Allotment Result 2023 Out: ज्वॉइंट एडमिशन कमेटी (JAC), दिल्ली ने राउंड-1 के लिए जेएसी दिल्ली सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब जेएसी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन CRL रैंक 60000 तक के उम्मीदवार 30 जून तक सीट स्वीकृति शुल्क के भुगतान के बाद फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए जा सकते हैं. 15000 तक सीआरएल रैंक वाले उम्मीदवार 5 जुलाई, 2023 तक कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकते हैं और सीआरएल रैंक 15000 से ऊपर के उम्मीदवार 06 जुलाई, 2023 तक रिपोर्ट कर सकते हैं. उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

JAC Delhi Seat Allotment Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: जेएसी दिल्ली की आधिकारिक साइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2023 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

अगर उम्मीदवार 6 जुलाई, 2023 तक अपने भरे हुए विकल्पों के अनुसार सीट/संस्थान से कोई अपग्रेडेशन नहीं चाहते हैं तो वे प्रोविजनल एडमिशन के बाद अपनी अलॉटेड सीट को फ्रीज कर सकते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जेएसी दिल्ली की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Advertisement

यहां देखें काउंसलिंग शेड्यूल

JAC Delhi seat allotment result 2023 Direct link

जेएसी दिल्ली क्या है?
बता दें कि जेएसी दिल्ली, दिल्ली के टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटी-डी) और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित एक सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रक्रिया है. जेएसी दिल्ली इन चार प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के समन्वय के लिए जिम्मेदार है. यह एक सामान्य मंच है जहां पात्र उम्मीदवार अपने पसंदीदा इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन सुरक्षित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं और काउंसलिंग राउंड में भाग ले सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement