GATE 2023: IIT कानपुर ने इन शहरों से हटाए इंटरनेशनल टेस्‍ट सेंटर्स

GATE 2023 Notice: IIT कानपुर ने इससे पहले 28 नवंबर को सब्‍जेक्‍ट स्‍पेसिफिक GATE 2023 एग्‍जाम डेट्स जारी की थीं. कंप्यूटर आधारित मोड में GATE 2023 का आयोजन 04, 05, 11 और 12 फरवरी, 2023 को किया जाएगा. जरूरी नोटि‍स नीचे चेक सकते हैं.

Advertisement
GATE 2023 Notice GATE 2023 Notice

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

IIT GATE 2023 Notice: IIT कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के संबंध में जरूरी जानकारी जारी की है. जारी नोटिस के अनुसार, GATE 2023 परीक्षा इस बार ढाका (बांग्लादेश), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलेशिया), माले (मालदीव), पोर्ट लुइस (मॉरीशस), सिंगापुर (सिंगापुर), और थिम्पू के एग्‍जाम सेंटर्स में आयोजित नहीं की जाएगी. संस्थान द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 'परिचालन संबंधी मुद्दों' के कारण इन शहरों को टेस्‍ट सेंटर्स की लिस्‍ट से हटा दिया गया है.

Advertisement

IIT कानपुर ने इससे पहले 28 नवंबर को सब्‍जेक्‍ट स्‍पेसिफिक GATE 2023 एग्‍जाम डेट्स जारी की थीं. कंप्यूटर आधारित मोड में GATE 2023 का आयोजन 04, 05, 11 और 12 फरवरी, 2023 को किया जाएगा. प्रत्येक दिन परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित होगी. परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरे सेशन की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी.

जारी नोटिस में कहा गया, 'ढाका (बांग्लादेश), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलेशिया), माले (मालदीव), पोर्ट लुइस (मॉरीशस), सिंगापुर (सिंगापुर) और थिम्पू (भूटान) के परीक्षा केंद्रों को परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण वापस ले लिया गया है. GATE 2023 परीक्षा इन शहरों में आयोजित नहीं की जाएगी. दुबई (UAE) में 05 फरवरी को परीक्षा (बीएम, सीवाई, ईसी, ईई, ईएस, एक्सएच के लिए) और 12 फरवरी, 2023 को (पेपर सीई1, सीई2, एमएन और एसटी के लिए) आयोजित नहीं की जाएगी.'

Advertisement

तेलंगाना के 4 एग्‍जाम सेंटर्स को लिस्‍ट में शामिल करने के लिए GATE 2023 परीक्षा केंद्रों की लिस्‍ट पहले ही विस्तारित की जा चुकी थी. सबसे हाल में जोड़े गए सेंटर्स आदिलाबाद, कोठागुडेम, मेडक और नलगोंडा हैं. तेलंगाना में अब GATE 2023 परीक्षा केंद्र 11 शहरों में हैं, जो पहले सात शहरों में थे.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement