IIM मुंबई ने तय की एमबीए की फीस, जानिए- ये देश के दूसरे टॉप आईआईएम से कितनी कम?

आने वाले एकेडमिक इयर 2024-2025 में आईआईएम मुंबई के ने अपने दो-वर्षीय मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम की फीस 21 लाख रुपये तय कर दी है. ये फीस देश भर के अन्य आईआईएम की तुलना में कम होगी. 

Advertisement
आईआईएम मुंबई आईआईएम मुंबई

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

आईआईएम अहमदाबाद की फीस 31.5 लाख रुपये की तुलना में भी आईआईएम मुंबई अधिक किफायती हो जाएगा. ये कोलकाता आईआईएम (31 लाख रुपये), और बैंगलोर आईआईएम (24.5 लाख रुपये) से भी कम है. बता दें कि संस्थान ने 16 अक्टूबर, 2023 को अपनी उद्घाटन बोर्ड बैठक के दौरान अपने नये उद्धाघ‍ित प्रोग्राम्स के लिए फीस स्ट्रक्चर जारी किया. इस बैठक में, निदेशक प्रोफेसर मनोज कुमार सहित संस्थान के नेतृत्व ने भाग लिया. प्रो तिवारी ने अपने कार्यक्रमों में व्यापक संशोधनों पर विचार-विमर्श किया, जिसमें विभिन्न प्रबंधन क्षेत्रों में पीएचडी पाठ्यक्रम और दो साल के मास्टर कार्यक्रम शामिल हैं. 

Advertisement

इस बीच, नई पीढ़ी के आईआईएम, जैसे कि आईआईएम सिरमौर, आईआईएम संबलपुर और आईआईएम बोधगया, अधिक किफायती एमबीए विकल्प प्रदान करते हैं. उनके दो साल के एमबीए प्रोग्राम के लिए ट्यूशन फीस 10 से 15 लाख रुपये तक है.  इस साल की शुरुआत में, भारतीय प्रबंधन संस्थानों की मंजूरी के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (एनआईटीआईई) को आईआईएम का दर्जा दिया गया था. 

जानें- प्रवेश प्रक्रिया 
आईआईएम मुंबई में कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. पात्रता मानदंड विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि के छात्र पहले दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. हालांकि, संचालन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन कार्यक्रम में एमबीए में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. पिछले वर्ष संशोधित पात्रता मानदंड के अनुसार, सांख्यिकी और गणित में पृष्ठभूमि वाले छात्रों को भी पाठ्यक्रम के लिए ध्यान में रखा जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement