IGNOU ने बढ़ाई बीएड, BSc नर्सिंग और PhD एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, देखें डिटेल्स

IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बीएड, बीएससी नर्सिंग और पीएचडी में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन का एक और मौका दिया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर को बंद होने वाली थी.

Advertisement
IGNOU Admission 2024 IGNOU Admission 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से बीएड, बीएससी नर्सिंग और पीएचडी करने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इग्नू जनवरी 2024 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, उन्हें एक और मौका दिया गया है.

इग्नू ने बीएड, बीएससी नर्सिंग और पीएचडी एंट्रेंस के लिए रजिसट्रेशन की तारीख 03 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है. इससे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 को बंद होने वाली थी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे अब 03 जनवरी तक इग्नू ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और डिस्टेंस प्रोग्राम के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

IGNOU Admission 2024: यहां देखें रजिस्ट्रेशन का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर फ्रेश रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.

इन डॉक्यूटमेंट्स की जरूरत होगी
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार को जो डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, उनमें पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (100 KB से कम), हस्ताक्षर (100 केबी से कम), प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता की कॉपी (200 KB से कम), अनुभव प्रमाण पत्र की कॉपी (यदि कोई हो) (200 केबी से कम) और यदि लागू हो तो कैटेगरी सर्टिफिकेट की कॉपी (200 केबी से कम) शामिल हैं.

Advertisement

उम्मीदवारों को कार्यक्रम शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड पर करना होगा. फीस, मास्टरकार्ड क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा की जा सकती है. इसके अलावा नेट बैंकिंग का उपयोग करके भी फीस जमा की जा सकती है.

बता दें कि एक बार शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद, छात्रों के आवेदन पत्र की विश्वविद्यालय द्वारा जांच की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल पते पर एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजा जाएगा. आवेदन पत्र में किसी भी विसंगति के बारे में उम्मीदवार को सूचित किया जाएगा. एक बार आवेदन पत्र पूरा हो जाने के बाद, इग्नू छात्र को उचित समय पर स्टडी सेंटर अलॉटमेंट और बाकी जरूरी डिटेल्स के बारे में सूचित करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement