DU admission CUET cut off 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिलों की दौड़ अपने अंतिम पड़ाव पर है. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी की CUET कटऑफ की पहली लिस्ट 1 अगस्त को आएगी. इसके बाद 16 अगस्त से शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा. उच्च शिक्षा में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 लागू होने को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. डीयू एडमिशन 2023 में यूजी पीजी की पढ़ाई को लेकर क्या बदलाव हो रहे हैं. aajtak.in ने कुलपति प्रो योगेश सिंह से खास बातचीत की.
NEP के तहत 22 भाषा पाठ्यक्रमों के पढ़ाने की सिफारिश की गई है. क्या डीयू में सभी भाषाएं होंगी. इस पर डीयू वीसी प्रो योगेश सिंह ने कहा कि सभी कॉलेजों में 22 भाषाएं होना संभव नहीं, इसलिए इन भाषा पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए कॉलेजों का समूह बनाया गया है. यह क्लस्टर के तौर काम करेंगे जहां अलग अलग भाषाओं को लेकर पाठ्यक्रम होंगे.
PG कोर्सेज के दो प्रोग्राम होंगे
प्रो सिंह ने कहा कि एनईपी 2020 को पीजी स्तर पर भी चरणबद्ध तरीके से पेश किया जाएगा. क्या एनईपी के कार्यान्वयन से दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाने वाले पीजी पाठ्यक्रम और 2 वर्षीय पीजी/एमए पाठ्यक्रमों की अवधि प्रभावित होगी? इस सवाल पर प्रो योगेश सिंह ने कहा कि एनईपी के मुताबिक इसे सिर्फ 1 साल का लेवल रखने की सिफारिश की गई है. हालांकि, हम पीजी पाठ्यक्रम की प्रक्रिया में हैं या काम कर रहे हैं, लेकिन हम करीब 5-10 वर्षों के लिए 1 वर्ष और 2 वर्ष दोनों कार्यक्रम चलाएंगे. जो लोग 3 साल के बाद आते हैं वे 2 साल के लिए भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विश्वविद्यालयों को कुछ समय के लिए दोनों कार्यक्रम चलाने चाहिए और इसीलिए हम इन्हें ऐसे चलाएंगे.
डीयू में चल रहा दाखिले का दौर
बता दें कि अब डीयू में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएस) के तहत दाखिले की संभावना की जानकारी देने के लिए 29 जुलाई को शाम पांच बजे सिमुलेटेड सूची जारी जाएगी. इस सूची के तहत छात्र को उसके डैश बोर्ड पर एक रैंक दिया जाएगा. इससे छात्र को अपनी दाखिले की संभावना का पता चलेगा. यह रैंक छात्र के सीट आवंटन की वारंटी नहीं है. इसके आधार पर छात्र अपनी कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकताओं में बदलाव कर सकेंगे. इसके बाद पहली फाइनल सूची 01 अगस्त को जारी की जाएगी. सिमुलेटेड लिस्ट से उन्हें इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि उन्हें कहां दाखिला मिल सकता है. जब उन्हें आइडिया हो जाएगा तब उन्हें अपनी कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकता में बदलाव के लिए 29 जुलाई व 30 जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक का दो दिन का समय दिया जाएगा.
मिलन शर्मा