DU Admission 2022: 17 अक्टूबर से शुरू होंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

DU Admission, DUET Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्टग्रेजुएशन और पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम 17 अक्टूबर से शुरू होंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Advertisement
DUET 2022 Exam Date Out DUET 2022 Exam Date Out

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

DU Admission, DUET Exam 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्टग्रेजुएशन और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन पाने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. डीयूईटी एग्जाम 17 अक्टूबर 2022 से आयोजित किया जाएगा. एनटीए ने कहा कि डीयूईटी एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

डीयूईटी एग्जाम कब होंगे? (DUET Exam Date 2022)
एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करके डीयूईटी एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार, डीयूईटी एग्जाम 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. डीयईटी 2022 एग्जाम तीन स्लोट्स या शिफ्ट में होंगे- पहली शिफ्ट सुबह 08 बजे से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 05 बजे से 07 बजे तक आयोजित की जाएगी. सब्जेक्टव वाइज शिफ्ट और एग्जाम डेट नीचे दिए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

एनटीए द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'एडवांस सिटी इंटिमेशन और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. किसी भी प्रश्न / स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को duet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.'

Advertisement

दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट कोर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर के आधार पर एडमिशन (DU Admission 2022) होगा, जबकि पोस्टग्रेजुएशन और पीएचडी कोर्स में डीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा.

बता दें कि CUET को केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए सिंगल विंडो एग्जाम के रूप में पेश किया गया है. जबकि कई विश्वविद्यालयों ने यूजी और पीजी दोनों में दाखिले के लिए सीयूईटी के साथ जाने का फैसला किया है, दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल केवल यूजी एडमिशन के लिए सीयूईटी और पीजी प्रोग्राम के लिए डीयूईटी का उपयोग करेगा.

DUET 2022 Exam Schedule Check Here

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement