DU NCWEB Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन-कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. पहली मेरिट लिस्ट 12 दिसंबर को entry.uod.ac.in पर प्रकाशित की जाएगी.अभ्यर्थी 12 से 14 दिसंबर तक पहली सूची के तहत प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.
DU NCEWEB एडमिशन सेकेंड लिस्ट 17 दिसंबर को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 19 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है. तीसरी एडमिशन लिस्ट 23 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी. यदि जरूरी हुआ, तो डीयू एक आधिकारिक बयान के अनुसार बाद के एडमिशन सेशन और प्रोग्राम की घोषणा करेगा. डीयू ने कहा कि प्रवेश शुल्क का भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
क्या है एनसीवेब?
डीयू एनसीवेब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की महिला उम्मीदवारों के लिए है जहां छात्र नियमित कक्षाओं में भाग लिए बिना परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. विभिन्न सबंद्ध कॉलेजों में NCWEB छात्रों के लिए केंद्र हैं. कक्षाएं या तो शनिवार या रविवार को और दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अवकाश के दौरान आयोजित की जाती हैं. यहां एक वर्ष में 50 शिक्षण दिवस होते हैं.
aajtak.in