DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीटेक एडमिशन के रजिस्ट्रेशन शुरू, इस आधार पर मिलेगा दाखिला

DU BTech Admission 2023 Registration: जो उम्मीदवार डीयू से बीटेक करना चाहते हैं, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट engineering.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई रात 11:59 बजे तक है.

Advertisement
DU BTech Admission 2023 DU BTech Admission 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

DU BTech Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने बुधवार को अपने नए लॉन्च किए गए बीटेक प्रोग्राम कोर्स में एडमिशन (DU BTech Admission 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार डीयू से बीटेक करना चाहते हैं, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट engineering.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई रात 11:59 बजे तक है.

Advertisement

डीयू द्वारा प्रस्तावित तीन नए बीटेक कार्यक्रम हैं-

  • कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक

कौन ले सकता है एडमिशन?
डीयू बीटेक में एडमिशन JEE Mains के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए जेईई मेन्स रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बा उम्मीदवार अपनी पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक विवरण और कार्यक्रम प्राथमिकताओं के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. प्रस्तुत वरीयता क्रम सीटों का अलॉटमेंट निर्धारित करेगा. डीयू में बीटेक कोर्स की कुल 320 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. प्रत्येक बीटेक प्रोग्राम में 120 सीटें हैं.

छात्रों को प्रवेश के लिए जेईई मेन स्कोर के अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित छात्रों के लिए वित्तीय सहायता योजना भी पेश करेगा.

Advertisement

एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी, एसटी, पीडब्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये फीस जमा करनी होगी.

DU BTech Admission 2023 Notification

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें सूचना बुलेटिन

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement