DU Admissions 2023: खुशखबरी! फेज-1 और 2 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, ये है लेटेस्ट अपडेट

DU Admissions 2023: विश्वविद्यालय (DU) ने छात्रों को अपनी प्राथमिकताओं को नियमित रूप से सेव करने की सलाह दी क्योंकि सीएसएएस साइट 27 जुलाई, 2023 को शाम 5 बजे पहले से सेव गई परेफरेंस खुद-ब-खुद लॉक हो जाएंगी.

Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2023 दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

DU Admissions 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेश की तारीख बढ़ा दी है. कॉमन सीट अलॉक्शन सिस्टम (CSAS) फेज 1 और फेज 2 की डेडलाइन 26 जुलाई 2023 शाम 4:59 बजे तक बढ़ा दी गई है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक डीयू एडमिशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और/या जिन्होंने फेज 1 पूरा कर लिया है लेकिन अभी तक अपनी परेफरेंस नहीं भरी हैं, उन्हें 26 जुलाई तक का मौका दिया गया है.

Advertisement

विश्वविद्यालय (DU) ने छात्रों को अपनी प्राथमिकताओं को नियमित रूप से सेव करने की सलाह दी क्योंकि सीएसएएस साइट 27 जुलाई, 2023 को शाम 5 बजे पहले से सेव गई परेफरेंस खुद-ब-खुद लॉक हो जाएंगी.

डीयू की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है, ' करेक्शन विंडो में, उम्मीदवार आवेदक द्वारा पहले से भुगतान किए गए रजिस्ट्रेशन फीस के बराबर या उससे कम के अनुसार केवल फ़ील्ड को एडिट या मॉडिफाई कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने प्रोफाइल को अपडेट करें और अपने अद्यतन/दस्तावेजों और प्राथमिकताओं को फिर से अपलोड करें.'

इसके अलावा, उम्मीदवार करेक्शन विंडो के दौरान ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा के लिए आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे. इन अतिरिक्त कोटे के लिए केवल उनके सर्टिफिकेट ही दोबारा अपलोड किए जा सकेंगे. सिम्युलेटेड रैंक और अलॉक्शन राउंड की घोषणा का कार्यक्रम वही रहेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नोटिस के मुताबिक इसके बाद कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

DU UG Admission 2023: ऐसे भरें परेफरेंस
स्टेप 1: आधिकारिक प्रवेश पोर्टल, ugadmission.uod.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: CUET UG 2023 आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.
स्टेप 3: "Preference Selection" के अगले अनुभाग में, परेफरेंस सेलेक्ट करें और ऑर्डर करें. 
स्टेप 4: "Available Preferences" टैब सभी संभावित कार्यक्रम + कॉलेज संयोजन प्रदर्शित करेगा.
स्टेप 5: कॉलेजों और कार्यक्रमों को फ़िल्टर करने के लिए शीर्ष पर उपलब्ध "Advanced Filter" विकल्प का उपयोग करें.
स्टेप 6: अपनी पसंद के अनुसार प्राथमिकताएं चुनें और क्रमबद्ध करें.
स्टेप 7: चयन का क्रम वरीयता क्रम भी निर्धारित करेगा, उम्मीदवार अपनी प्राथमिकताओं को पुनः व्यवस्थित करने के लिए "Top / Bottom / Preference Number" पर क्लिक करें.
स्टेप 8: फिर प्राथमिकताओं का अंतिम क्रम "Selected Preferences" टैब में दिखाई देगा.
स्टेप 9: प्राथमिकता क्रम की समीक्षा करें और प्राथमिकताएx सबमिट करने के लिए "Save Changes" पर क्लिक करें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement