DU Admission 2023: डीयू में दाख‍िले के लिए क्या हैं जरूरी डेट्स, जानें- पूरी प्रक्र‍िया

DU Admissions 2023: जो छात्र दिल्ली विश्व‍विद्यालय में दाख‍िला लेना चाहते हैं. वो डीयू सीएसएएस की वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभी छात्रों को डीयू में आवेदन पत्र में सुधार करने का भी मौका दिया गया है. 

Advertisement
DU Admission 2023 DU Admission 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

DU Admissions 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने  2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए स्नातक (यूजी) प्रवेश कार्यक्रम की घोषणा की. इच्छुक छात्र आधिकारिक डीयू सीएसएएस वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर अपने मौजूदा डीयू आवेदनों में पंजीकरण और बदलाव कर सकते हैं. 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय 1 अगस्त को पहली सीएसएएस एडमिशन लिस्ट जारी करेगा. अगर आप भी डीयू में दाख‍िले के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपको एडमिशन से जुड़ी जरूरी डेट और दाख‍िला प्रक्र‍िया से जुड़ी डिटेल दे रहे हैं. 

Advertisement

15 दिन में हो जाएंगे एडमिशन 
डीयू के पहले सेमेस्टर की क्लासेस 16 अगस्त से शुरू हो जाएंगी. उससे पहले दाख‍िला प्रक्र‍िया पूरी करने की योजना है.

आज शाम तक खुलेगी करेक्शन विंडो 
जो छात्र फेज वन की प्रोसेस पूरी कर चुके हैं और अपने आवेदन में कुछ बदलाव करना चाहते हैं. वो आज शाम पांच बजे तक correction window में जाकर अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद करेक्शन विंडो बंद हो जाएगी. 

आवेदन फॉर्म में नहीं बदल सकते ये डिटेल्स
नाम 
फोटोग्राफ 
सिग्नेचर 
जेंडर 
रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस 
मोबाइल नंबर 
उम्मीदवार की कैटेगरी, सब कैटेगरी, कास्ट, सुपरन्यूमरेरी कोटा 

इसके अलावा अगर आपने पहले ईसीए कोटा के लिए आवेदन में जिक्र नहीं किया है तो अब आप इसीए, स्पोर्ट्स या सुपरन्यूमरेरी कोटा में अप्लाई नहीं कर सकते.

च्वाइस लॉक करना जरूरी 
अगर आपने फॉर्म सबमिशन की लास्ट डे तक फॉर्म किए गए बदलावों को सेव नहीं किया है तो ये ऑटोमेटिकली लॉक हो जाएंगे. उसमें आपके द्वारा दी गई पहले की जानकारी ही सेव हो जाएगी.

Advertisement

पहले दौर में होगा सीटों का अतिरिक्त आवंटन
सभी कॉलेजों में सभी प्रोग्रामों के लिए केवल आवंटन के पहले दौर में यूआर, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में 20% और एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों में 30% अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया जा सकता है. हालांकि, जिन कॉलेजों में पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के 5% से कम निकासी हुई थी, उनमें यूआर/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस के लिए 10% और एससी/एसटी/पीडबल्यूबीडी श्रेणियों के लिए 15% अतिरिक्त आवंटन किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement