DU NCWEB Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय नॉन-कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) स्पेशल कट-ऑफ सूची 15 नवंबर को पब्लिश करेगा. डीयू एनसीवेब एडमिशन प्रोसेस 2022 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार वेबसाइट- ncwebadmission.uod.ac.in पर अपनी कट-ऑफ सूची देख सकते हैं. ये कट ऑफ बीए और बीकॉम कार्यक्रम के अलग अलग कॉम्बीनेशन के लिए जारी किया जाएगा.
डीयू एनसीडब्ल्यूईबी विशेष कट-ऑफ आवेदन
जो उम्मीदवार इस कटऑफ लिस्ट में चयनित होंगे, वो 16 से 17 नवंबर तक डीयू एनसीडब्ल्यूईबी विशेष कट-ऑफ के जरिये प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज 18 नवंबर तक विशेष कट-ऑफ के खिलाफ प्रवेश के लिए अनुमोदन पूरा करेगा. उम्मीदवारों द्वारा भुगतान का अंतिम दिन 19 नवंबर है. उम्मीदवारों को दाखिले की पुष्टि के लिए अंतिम तिथि से पहले प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.
कौन कर सकता है आवेदन
स्पेशल एनसीवेब कट ऑफ 2022 में विभिन्न कॉलेजों के लिए उम्मीदवार के पाठ्यक्रम-वार कट-ऑफ अंक शामिल होंगे. कट-ऑफ को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवार प्रवेश के पात्र होंगे. केवल एनसीटी दिल्ली में रहने वाली महिला उम्मीदवार एनसीडब्ल्यूईबी, दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हैं. प्रवेश के समय, उम्मीदवारों को निवास प्रमाण भी जमा करना होगा.
बता दें कि डीयू एनसीवेब की चौथी कट ऑफ 22 नवंबर को वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी. उम्मीदवारों द्वारा एनसीवेब की चौथी कटऑफ चौथी कट ऑफ के लिए भुगतान का अंतिम दिन 26 नवंबर है. इसके बाद पांचवां डीयू एनसीवेब कट ऑफ 29 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा. इसके बाद एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 6 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा. डीयू एनसीडब्ल्यूईबी कट ऑफ 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है.
aajtak.in