DU Admission 2022: डीयू एडमिशन का फेज़ 2 शुरू, इस डेट को जारी होगी मेरिट लिस्‍ट

DU Admission Phase 2 2022: DU ने 12 सितंबर, 2022 को UG एडमिशन के लिए CSAS पोर्टल लॉन्च किया था. DU के कुलपति योगेश सिंह के अनुसार लगभग 6.5 लाख छात्रों ने अपने CUET UG आवेदन फॉर्म भरते समय दिल्ली विश्वविद्यालय का विकल्‍प चुना है.

Advertisement
DU Admission 2022: DU Admission 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

DU Admission Phase 2 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज, 26 सितंबर को डीयू एडमिशन के फेज़ 2 की शुरुआत कर रहा है. जिन उम्मीदवारों ने डीयू में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे आज से अपने CUET स्कोर पोर्टल पर भर सकेंगे और आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर अपनी पसंद और कॉलेज की प्राथमिकताएं दर्ज कर सकेंगे.

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, डीयू एडमिशन 2022 का फेज़ 2 आज 26 सितंबर से शुरू होगा और 10 अक्टूबर, 2022 को समाप्त होगा. यूजी एडमिशन की रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया के फेज़ 1 और फेज 2 दोनों 10 अक्टूबर को समाप्त होंगे. DU ने 12 सितंबर, 2022 को UG एडमिशन के लिए CSAS पोर्टल लॉन्च किया था. DU के कुलपति योगेश सिंह के अनुसार लगभग 6.5 लाख छात्रों ने अपने CUET UG आवेदन फॉर्म भरते समय दिल्ली विश्वविद्यालय का विकल्‍प चुना है.

Advertisement

DU Admission 2022 - ऐसे अपडेट करें CUET स्‍कोर
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, 'डीयू एडमिशन 2022 – सामान्य सीट अलॉटमेंट रजिस्‍ट्रेशन' के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपने सीयूईटी एप्लिकेशन नंबर का उपयोग करके CSAS पोर्टल पर खुद को रजिस्‍टर करें.
स्‍टेप 4: यदि आपने पहले ही रजिस्‍ट्रेशन करा लिया है, तो अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्‍टेप 5: अपने डैशबोर्ड पर, विकल्प भरने और CUET रिजल्‍ट अपडेट करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 6: अपना पर्सेंटाइल, CUET स्कोर दर्ज करें और सब्‍जेक्‍ट कॉम्बिनेशन चुन लें.
स्‍टेप 7: कोर्स और कॉलेज के लिए अपनी पसंद दर्ज कर दें.

च्वाइस फिलिंग के लिए, DU के अधिकारियों ने उम्मीदवारों को CUET 2022 परीक्षा के आधार पर उन पर लागू होने वाली प्राथमिकताओं को चुनने की सलाह दी है. डीयू फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी करने और प्रवेश प्रक्रिया के फेज़ 3 को शुरू करने से पहले, एक रिजल्‍ट अलॉटमेंट अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है.

Advertisement

अभी लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement